ETV Bharat / bharat

Jaishankar extends greetings: विदेश मंत्री जयशंकर ने मॉरिशस को उसके राष्ट्रीय दिवस पर दी बधाई

विदेश मंत्री जयशंकर ने मॉरिशस को उसके राष्ट्रीय दिवस पर बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

EAM Jaishankar extends greetings to Mauritius on its National Day
विदेश मंत्री जयशंकर ने मॉरिशस को उसके राष्ट्रीय दिवस पर बधाई दी
author img

By

Published : Mar 12, 2023, 11:19 AM IST

नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को मॉरिशस की सरकार और लोगों को उनके राष्ट्रीय दिवस पर हार्दिक बधाई दी. उन्होंने दोनों देशों के बीच मजबूत होते संबंधों पर खुशी जाहिर की. जयशंकर ने रविवार को ट्वीट किया, 'वित्त मंत्री एलन गानू, मॉरिशस की सरकार और लोगों को उनके राष्ट्रीय दिवस पर हार्दिक बधाई. कूटनीतिक संबंधों के इस ऐतिहासिक 75वें वर्ष में जी-20 फोरम सहित हमारे संबंधों को मजबूत होते देख खुशी हो रही है.'

विदेश मंत्री ने मॉरिशस के विदेश मंत्री एलन गानू के साथ एक तस्वीर साझा की. बता दें कि मॉरीशस को 12 मार्च, 1968 को अपनी स्वतंत्रता मिली और 1992 में एक गणराज्य बन गया. देश की स्वतंत्रता को चिन्हित करने और उसका जश्न मनाने के लिए, मॉरिशस में इस दिन को राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है. एलन गानू मॉरीशस के भूमि, परिवहन और रेल मंत्री भी हैं. एलन गानू ने हाल ही में नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की और प्रभावी सहयोग के माध्यम से बुनियादी ढांचे के विकास को बढ़ावा देने के लिए रणनीतियों पर चर्चा की.

ये भी पढ़ें-Jaishankar Draws Cricket Analogy : कप्तान मोदी अपने गेंदबाजों को निश्चित स्वतंत्रता देते हैं: जयशंकर

विदेश मंत्रालय की ओर से ट्वीट किया, 'भूमि, परिवहन और रेल मंत्री एलन गनू, मॉरीशस गणराज्य के विदेश, क्षेत्रीय एकीकरण और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मंत्री ने नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की.' जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक के लिए एलन गानू दिल्ली पहुंचे थे. जयशंकर ने गानू से भी मुलाकात की और ट्वीट किया, 'मॉरिशस के विदेश मंत्री एलन गानू के साथ मेरी बैठक जी-20 के इतर हुई. इस बैठक में मॉरिशस की भागीदारी को महत्व दिया गया. नेबरहुड फर्स्ट, सागर और फॉरवर्ड अफ्रीका नीतियों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया गया. हमारी मजबूत विकास साझेदारी और हमारे मजबूत बहुपक्षीय सहयोग पर चर्चा की.

नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को मॉरिशस की सरकार और लोगों को उनके राष्ट्रीय दिवस पर हार्दिक बधाई दी. उन्होंने दोनों देशों के बीच मजबूत होते संबंधों पर खुशी जाहिर की. जयशंकर ने रविवार को ट्वीट किया, 'वित्त मंत्री एलन गानू, मॉरिशस की सरकार और लोगों को उनके राष्ट्रीय दिवस पर हार्दिक बधाई. कूटनीतिक संबंधों के इस ऐतिहासिक 75वें वर्ष में जी-20 फोरम सहित हमारे संबंधों को मजबूत होते देख खुशी हो रही है.'

विदेश मंत्री ने मॉरिशस के विदेश मंत्री एलन गानू के साथ एक तस्वीर साझा की. बता दें कि मॉरीशस को 12 मार्च, 1968 को अपनी स्वतंत्रता मिली और 1992 में एक गणराज्य बन गया. देश की स्वतंत्रता को चिन्हित करने और उसका जश्न मनाने के लिए, मॉरिशस में इस दिन को राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है. एलन गानू मॉरीशस के भूमि, परिवहन और रेल मंत्री भी हैं. एलन गानू ने हाल ही में नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की और प्रभावी सहयोग के माध्यम से बुनियादी ढांचे के विकास को बढ़ावा देने के लिए रणनीतियों पर चर्चा की.

ये भी पढ़ें-Jaishankar Draws Cricket Analogy : कप्तान मोदी अपने गेंदबाजों को निश्चित स्वतंत्रता देते हैं: जयशंकर

विदेश मंत्रालय की ओर से ट्वीट किया, 'भूमि, परिवहन और रेल मंत्री एलन गनू, मॉरीशस गणराज्य के विदेश, क्षेत्रीय एकीकरण और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मंत्री ने नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की.' जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक के लिए एलन गानू दिल्ली पहुंचे थे. जयशंकर ने गानू से भी मुलाकात की और ट्वीट किया, 'मॉरिशस के विदेश मंत्री एलन गानू के साथ मेरी बैठक जी-20 के इतर हुई. इस बैठक में मॉरिशस की भागीदारी को महत्व दिया गया. नेबरहुड फर्स्ट, सागर और फॉरवर्ड अफ्रीका नीतियों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया गया. हमारी मजबूत विकास साझेदारी और हमारे मजबूत बहुपक्षीय सहयोग पर चर्चा की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.