ETV Bharat / bharat

जयशंकर ने ईरान के राष्ट्रपति रईसी से की मुलाकात, द्विपक्षीय एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा - discusses bilateral and regional issues

विदेश मंत्री एस जयशंकर (EAM Jaishankar) ने ईरान के नए राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी से मुलाकात की. इस दौरान द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई. एक दिन पहले ही रईसी ने देश के राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली है.

राष्ट्रपति रईसी के साथ जयशंकर
राष्ट्रपति रईसी के साथ जयशंकर
author img

By

Published : Aug 6, 2021, 5:03 PM IST

नई दिल्ली/तेहरान : विदेश मंत्री एस जयशंकर (EAM Jaishankar) ने ईरान के नए राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी से शुक्रवार को मुलाकात की और द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की. यह एक महीने में दोनों नेताओं की दूसरी बैठक है. एक दिन पहले ही रईसी ने देश के राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली.

इससे पहले जयशंकर ने रूस जाने के क्रम में ईरान की राजधानी में रुककर रईसी से सात जुलाई को मुलाकात की थी.

जयशंकर ने ट्वीट किया, 'राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी के पद संभालने के बाद उनसे आत्मीय भेंट की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से व्यक्तिगत रूप से दी गई शुभकामनाओं से उन्हें अवगत कराया.

जयशंकर रईसी के शपथ ग्रहण समारोह में भारत के प्रतिनिधि के रूप में शामिल हुए थे. ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता आयतुल्लाह अली खामनेई के करीबी एवं न्यायपालिका के पूर्व प्रमुख इब्राहीम रईसी ने गुरुवार को देश के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली.

जून में राष्ट्रपति चुनाव में कट्टरपंथी रईसी ने शानदार जीत दर्ज की थी.

जयशंकर ने कहा, 'हमारे बीच के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की उनकी प्रतिबद्धता जाहिर थी. हमारे क्षेत्रीय हितों में समान दिलचस्पी भी स्पष्ट नजर आ रही थी.' विदेश मंत्री ने कहा कि वह रईसी की टीम के साथ काम करने को उत्सुक हैं.

पढ़ें- ईरान के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे जयशंकर

रईसी से जयशंकर की मुलाकात अफगानिस्तान में बदतर होते हालात के मद्देनजर और भी महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि रूस के साथ-साथ ईरान भी अफगान शांति प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली/तेहरान : विदेश मंत्री एस जयशंकर (EAM Jaishankar) ने ईरान के नए राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी से शुक्रवार को मुलाकात की और द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की. यह एक महीने में दोनों नेताओं की दूसरी बैठक है. एक दिन पहले ही रईसी ने देश के राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली.

इससे पहले जयशंकर ने रूस जाने के क्रम में ईरान की राजधानी में रुककर रईसी से सात जुलाई को मुलाकात की थी.

जयशंकर ने ट्वीट किया, 'राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी के पद संभालने के बाद उनसे आत्मीय भेंट की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से व्यक्तिगत रूप से दी गई शुभकामनाओं से उन्हें अवगत कराया.

जयशंकर रईसी के शपथ ग्रहण समारोह में भारत के प्रतिनिधि के रूप में शामिल हुए थे. ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता आयतुल्लाह अली खामनेई के करीबी एवं न्यायपालिका के पूर्व प्रमुख इब्राहीम रईसी ने गुरुवार को देश के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली.

जून में राष्ट्रपति चुनाव में कट्टरपंथी रईसी ने शानदार जीत दर्ज की थी.

जयशंकर ने कहा, 'हमारे बीच के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की उनकी प्रतिबद्धता जाहिर थी. हमारे क्षेत्रीय हितों में समान दिलचस्पी भी स्पष्ट नजर आ रही थी.' विदेश मंत्री ने कहा कि वह रईसी की टीम के साथ काम करने को उत्सुक हैं.

पढ़ें- ईरान के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे जयशंकर

रईसी से जयशंकर की मुलाकात अफगानिस्तान में बदतर होते हालात के मद्देनजर और भी महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि रूस के साथ-साथ ईरान भी अफगान शांति प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.