ETV Bharat / bharat

ई-रिक्शा की बैटरी चार्ज करते समय हुआ विस्फोट, मां-बेटे समेत तीन की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ई-रिक्शा बैटरी को चार्च करने के दौरान अचानक विस्फोट हो गया. जिसकी चपेट में आने एस मासूम बच्चे समेत 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 12, 2023, 9:57 PM IST

डीसीपी पूर्वी हृदेश कुमार घटना के बारे में दी जानकारी.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बीबीडी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को ई-रिक्शा की बैटरी चार्ज करते समय अचानक विस्फोट हो गया. विस्फोट से एक बच्चे समेत 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि 2 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही हादसे में जान गंवाने वालों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

डीसीपी पूर्वी हृदेश कुमार ने बताया कि बीबीडी थाना क्षेत्र के निवाजपुरवा जुगौर में बाराबंकी निवासी अंकित कुमार गोस्वामी अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहते हैं. उनके साथ उनकी पत्नी रोली (25), बेटी सिया (8), बेटे कुंज (3) और 7 महीने का बेटा रहता है. साथ ही एक भतीजी रिया भी रहती है. वह ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं. गुरुवार की रात अंकित ई-रिक्शा चलाकर घर लौटे थे. घर पर ही ई-रिक्शा की बैटरी चार्जिंग में लगा दी. इसके बाद वह घर के और कामों में व्यस्त हो गए.

डीसीपी पूर्वी ने बताया कि इसी दौरान ई-रिक्शा बैटरी में अचानक विस्फोट हो गया. विस्फोट की चपेट में आकर अंकित कुमार गोस्वामी की पत्नी और बच्चों समेत 5 लोग झुलस गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को चिनहट के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान अंकित की पत्नी रोली, बेटे कुंज और भतीजी रिया की मौत हो गई. जबकि गंभीर रूप से घायल दो बच्चों का इलाज किया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

यह भी पढ़ें-राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान का सर्वर ठप होने से घंटों परेशान रहे मरीज-तीमारदार

डीसीपी पूर्वी हृदेश कुमार घटना के बारे में दी जानकारी.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बीबीडी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को ई-रिक्शा की बैटरी चार्ज करते समय अचानक विस्फोट हो गया. विस्फोट से एक बच्चे समेत 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि 2 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही हादसे में जान गंवाने वालों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

डीसीपी पूर्वी हृदेश कुमार ने बताया कि बीबीडी थाना क्षेत्र के निवाजपुरवा जुगौर में बाराबंकी निवासी अंकित कुमार गोस्वामी अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहते हैं. उनके साथ उनकी पत्नी रोली (25), बेटी सिया (8), बेटे कुंज (3) और 7 महीने का बेटा रहता है. साथ ही एक भतीजी रिया भी रहती है. वह ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं. गुरुवार की रात अंकित ई-रिक्शा चलाकर घर लौटे थे. घर पर ही ई-रिक्शा की बैटरी चार्जिंग में लगा दी. इसके बाद वह घर के और कामों में व्यस्त हो गए.

डीसीपी पूर्वी ने बताया कि इसी दौरान ई-रिक्शा बैटरी में अचानक विस्फोट हो गया. विस्फोट की चपेट में आकर अंकित कुमार गोस्वामी की पत्नी और बच्चों समेत 5 लोग झुलस गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को चिनहट के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान अंकित की पत्नी रोली, बेटे कुंज और भतीजी रिया की मौत हो गई. जबकि गंभीर रूप से घायल दो बच्चों का इलाज किया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

यह भी पढ़ें-राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान का सर्वर ठप होने से घंटों परेशान रहे मरीज-तीमारदार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.