दुर्ग: दुर्ग जिले का पुरई गांव खेल गांव के नाम से अपनी पहचान रखता है. इस गांव की 9 साल की बच्ची तनुश्री ने तैराकी में विश्व कीर्तिमान रच दिया है. 5 घंटे पानी में तैरकर तनुश्री ने गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है. तनुश्री कोसरे ने इस रिकॉर्ड के बाद न सिर्फ छत्तीगढ़ बल्कि पूरे देश का नाम भी रौशन किया है.
5 घंटे लगातार तैरकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड: 9 साल की तनुश्री ने लगातर 5 घंटे तक पानी में तैरकर ये रिकॉर्ड बनाया है. रविवार को वर्ल्ड रिकॉर्ड के समय गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे. तनुश्री की तैराकी की बकायदा वीडियो रिकॉर्डिंग की गई. इस पूरे कीर्तिमान के साक्षी पुरई गांव के लोग बने. उनके साथ गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड के अधिकारी भी पूरे समय मौजूद रहे. तनुश्री का उत्साह बढ़ाने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण और जनप्रतिनिधि मौके पर मौजूद रहे. रिकॉर्ड बनाने के बाद जैसे ही तनुश्री तालाब से बाहर निकली. वहां मौदूद लोगों ने तालियों से तनुश्री का स्वागत किया. इसके बाद डॉक्टरों की टीम ने तनुश्री की मेडिकल जांच की.
मैंने तैराकी के क्षेत्र में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.आगे 12 घंटे की तैराकी करने का रिकॉर्ड बनाना चाहती हूं.-तनुश्री कोसरे, तैराक
9 साल की बच्ची का हौसला देख लोग दंग : एशिया गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड के सदस्य आलोक कुमार ने कहा कि, "देश दुनिया में यूनिक काम करने वाले को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का अवॉर्ड दिया जाता है. 9 साल की बच्ची ने लगातार 5 घंटे तैरकर वर्ल्ड रिकार्ड बनाया है. जल्द ही पूरी प्रक्रिया के बाद तनुश्री को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा."
बता दें कि दुर्ग का पुरई गांव खेल और बेहतर खिलाड़ियों की वजह से अपनी खास पहचान रखता है. खो खो, कबड्डी और तैराकी के साथ इस गांव के अन्य खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दुर्ग का नाम रौशन किया है. पुरई के फ्लोटिंग विंग्स स्विमिंग एकेडमी की तैराक तनुश्री कोसरे हर दिन 7 से 8 घंटे गांव के ही तालाब में तैराकी करती थी. रविवार को तनुश्री ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. इस रिकॉर्ड के बाद तनुश्री कोसरे ने न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है.