बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर से एक दर्दनाक खबर आ रही है. बीकानेर (Bikaner) से महाजन पल्लू मेगा हाईवे (Mahajan Pallu Mega Highway) पर रानीसर गांव (Ranisar Village) के पास ऊंट गाड़ी ( camel cart) को वहां से गुजर रहे बजरी से भरे डंपर ने चपेट (dumper camel fell on cart) में ले लिया. घटना में ऊंट गाड़ी पर सवार दंपति और एक मासूम की मौत हो गई.
हादसे में ऊंट गाड़ी ( camel cart) पर सवार ढाणी छिपलाई निवासी जगदीश (38), उसकी पत्नी लक्ष्मी (35) और बेटी कृष्णा (8) की मौके पर ही मौत हो गई. ये लोग ऊंटगाड़ी से रामसार स्थित खेत पर जा रहे थे. हादसा राणीसर बस स्टैंड के पास हुआ. डंपर की चपेट में आने से ऊंट ने भी दम तोड़ (camel died in bikaner accident ) दिया.
बताया जा रहा है कि सामने पशु आने के कारण डंपर बेकाबू होकर डंपर ऊंट गाड़ी पर पलट गया. डंपर में बजरी भरी थी. जिसके चलते मौके गाड़ी में सवार दंपत्ति और एक अन्य बच्चे की मौत हो गई. घटना में डंपर चालक घायल हो गया.
बताया जा रहा है कि बजरी से भरा डंपर गाड़ी से आगे ओवरटेक कर निकला था लेकिन सामने से कोई पशु आने से संतुलन नहीं रख पाया और इस दौरान ऊंट गाड़ी से टकराया और हादसा हो गया.
घटना की जानकारी मिलने के बाद राहगीर मौके पर पहुंचे. राहगीरों ने घटना की पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने सड़क से डंपर को हटवाकर जाम खुलवाया. वहीं, बताया जा रहा है कि डंपर के ओवरलोड होने के कारण यह हादसा हुआ.