ETV Bharat / bharat

Dubai Expo: हरदीप पुरी निवेशकों के गोलमेज सम्मेलन को संबोधित करेंगे

author img

By

Published : Nov 16, 2021, 7:00 PM IST

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी दुबई एक्सपो में बुधवार को वैश्विक निवेशकों के गोलमेज सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इस दौरान वे निवशकों से भारत में निवेश की अपील भी करेंगे.

hardeep puri
hardeep puri

दुबई : पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी दुबई एक्सपो में बुधवार को वैश्विक निवेशकों के गोलमेज सम्मेलन को संबोधित करेंगे. मीडिया में जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी दुबई एक्सपो के इंडिया पवेलियन में आयोजित इस सम्मेलन में निवेशकों को भारत में तेल एवं गैस के क्षेत्र में निवेश की बढ़ती संभावनाओं से अवगत कराएंगे. इसके अलावा वह उद्योग के दिग्गजों से इस क्षेत्र में जरूरी सुधारों एवं वैश्विक परंपराओं को भी समझने की कोशिश करेंगे.

यह गोलमेज सम्मेलन राष्ट्रीय तेल कंपनियों, अंतरराष्ट्रीय तेल एवं गैस कंपनियों, सॉवरेन कोषों और संस्थागत निवेशकों को भारत के तेल एवं गैस क्षेत्र के नीति-निर्माताओं एवं नियामकों से गहन विचार-विमर्श का अवसर भी उपलब्ध कराएगा.

बयान में कहा है कि यह संवाद दुनिया के तीसरे बड़े तेल उपभोक्ता एवं चौथे बड़े एलएनजी आयातक देश भारत में उपलब्ध कारोबारी अवसरों को पहचानने में भी मदद करेगा.

ये पढ़ें: जयशंकर ने दुबई एक्सपो का दौरा किया, तीन देशों के समकक्षों से की मुलाकात

इस चर्चा का मकसद वैश्विक निवेशकों को भारत के तेल एवं गैस क्षेत्र में निवेश के लिए आमंत्रित करना भी है. इस क्षेत्र में भारत ने भविष्य में आत्मनिर्भरता हासिल करने का लक्ष्य रखा है जिससे यहां पर निवेशकों के लिए कारोबार की अपार संभावनाएं हैं.

(पीटीआई-भाषा)

दुबई : पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी दुबई एक्सपो में बुधवार को वैश्विक निवेशकों के गोलमेज सम्मेलन को संबोधित करेंगे. मीडिया में जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी दुबई एक्सपो के इंडिया पवेलियन में आयोजित इस सम्मेलन में निवेशकों को भारत में तेल एवं गैस के क्षेत्र में निवेश की बढ़ती संभावनाओं से अवगत कराएंगे. इसके अलावा वह उद्योग के दिग्गजों से इस क्षेत्र में जरूरी सुधारों एवं वैश्विक परंपराओं को भी समझने की कोशिश करेंगे.

यह गोलमेज सम्मेलन राष्ट्रीय तेल कंपनियों, अंतरराष्ट्रीय तेल एवं गैस कंपनियों, सॉवरेन कोषों और संस्थागत निवेशकों को भारत के तेल एवं गैस क्षेत्र के नीति-निर्माताओं एवं नियामकों से गहन विचार-विमर्श का अवसर भी उपलब्ध कराएगा.

बयान में कहा है कि यह संवाद दुनिया के तीसरे बड़े तेल उपभोक्ता एवं चौथे बड़े एलएनजी आयातक देश भारत में उपलब्ध कारोबारी अवसरों को पहचानने में भी मदद करेगा.

ये पढ़ें: जयशंकर ने दुबई एक्सपो का दौरा किया, तीन देशों के समकक्षों से की मुलाकात

इस चर्चा का मकसद वैश्विक निवेशकों को भारत के तेल एवं गैस क्षेत्र में निवेश के लिए आमंत्रित करना भी है. इस क्षेत्र में भारत ने भविष्य में आत्मनिर्भरता हासिल करने का लक्ष्य रखा है जिससे यहां पर निवेशकों के लिए कारोबार की अपार संभावनाएं हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.