नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए लिए पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी), एमफिल और पीएचडी कोर्सेस में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है. जो कैंडीडेट पीजी, एमफिल और पीएचडी में दाखिले की डीयू एडमिशन 2021 प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे थे, वे विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट, du.ac.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे. उम्मीदवारों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि विश्वविद्यालय ने तीनो ही कटेगरी के लिए डीयू रजिस्ट्रेशन 2021 फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 21 अगस्त निर्धारित की है.
बता दें, दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (डीयूईटी) आधारित कोर्सेस के लिए भी आवेदन की प्रक्रिया आज से ही शुरू हो रही है. वहीं, अंडर-ग्रेजुएट कोर्सेस में दाखिले के लिए डीयू यूजी एडमिशन 2021 प्रक्रिया अगले सप्ताह 2 अगस्त से शुरू की जानी है.
कहां करें आवेदन?
दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए एक पोर्टल लांच किया जाना है. प्रवेश पोर्टल विश्वविद्यालय में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्रों को प्रवेश फॉर्म भरने, शुल्क का भुगतान करने और बिना किसी समस्या के विवरण की जांच करने की सुविधा देगा. प्रवेश प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों की सहायता के लिए विश्वविद्यालय वेबिनार भी आयोजित करेगा.
पढ़ें: कारगिल विजय दिवस : पीएम ने शहीदों को किया नमन, राष्ट्रपति द्रास में देंगे श्रद्धांजलि
इस बार पीजी और एमफिल-पीएचडी की 20 हजार सीटों के लिए एडमिशन होगा. सभी कोर्सेज के लिए एंट्रेंस एग्जाम नैशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) सितंबर में करेगी.