पुणे: मुंबई में एक शख्स ने शराब के नशे में पुलिस महकमें को परेशान कर दिया. दरअसल उस शख्स ने नशे की हालत में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी दी. इस धमकी पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. तुरंत इसकी जांच पड़ताश शुरू की गई. वहीं, मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई. इस दौरान पता चला कि शराब के नशे में उसने धमकी दी थी.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को पहले भी कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. लेकिन धारावी में रहने वाले शख्स ने नशे की हालत में 112 नंबर पर फोन कर मुख्यमंत्री को उड़ाने की धमकी दी. धमकी देने वाले शख्स का नाम राजेश अगवाने (43) है. घटना सोमवार मध्यरात्रि की है. इस मामले में वारजे पुलिस ने पुणे में आरोपी राजेश अगवाने को गिरफ्तार किया.
फोन पर धमकी: पुलिस के मुताबिक आरोपी राजेश अगवाने मुंबई के धारावी के शास्त्री नगर इलाके में रहता है. राजेश का उसकी पत्नी के साथ अक्सर झगड़ा होता रहता है. झगड़ों से तंग आकर एक बार नहीं बल्कि दो बार शराब के नशे में उसने 112 पर फोन किया और एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी दी. उसने फोन पर कहा कि मैं एकनाथ शिंदे को मारने जा रहा हूं. इतना कहने के बाद कॉल कट गई.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की जान को खतरा, बढ़ाई गई सुरक्षा
आरोपी गिरफ्तार: वारजे पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. राजेश अगवाने को पुणे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह वार्ड बॉय का काम करता है. पुलिस आगे की जांच कर रही है. आरोपी व्यक्ति के खिलाफ और कौन से मामले हैं? उनका सत्यापन किया जा रहा है. ऐसी जानकारी वारजे पुलिस ने दी है.