हैदराबाद : तेलंगाना के हैदराबाद में चादरघाट इलाके में एक शराबी पिता ने अपने एक महीने के बच्चे को बेचा दिया. जानकारी के अनुसार शराबी पिता ने बच्चे को 70,000 रुपये में बेचा था.
यह घटना उस समय सामने आई जब बच्चे की मां ने अपने पति की शिकायत पुलिस से की.
शिकायत के बाद पुलिस ने जांच की और सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई वीडियो के माध्यम से पता लगाया. पुलिस ने बच्चे को एलबी नगर के एनटीआर नगर में पाया.
फिलहाल पुलिस ने बच्चे को उसकी मां को सौंप दिया है.
पढ़ें - सरकार ने दिए लगभग 83 करोड़ सिरिंज की खरीद के आदेश
इस संबंध में चादरघाट के सीआई सतीश ने बताया कि बच्चे की बिक्री में अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है.