नदियाद : गुजरात के खेड़ा जिले के नदियाद के पास मांजीपुरा गांव में एक विधवा बहन ने नशे में धुत भाई की हत्या कर दी. इस पूरे मामले में पुलिस ने हत्या करने वाली बहन के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. शुरू में बहन ने कहा था कि उसका भाई टहलते समय गिर गया था जिससे उसको चोट लगी और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. हालांकि, पुलिस को पहले से ही शक था कि मामले में कुछ गड़बड़ है. बाद में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि पीड़ित की मौत धारदार हथियार से चोट लगने से हुई है.
पुलिस ने बताया कि घटना तीन मई की है. पुलिस ने कहा कि जिले के नदियाद थाने को कृष्णा अस्पताल करमसद से सूचना मिली कि नदियाद के समीप मंजीपुरा गांव के सुनील परमार नामक व्यक्ति को इलाज के लिए करमसद लाया गया था. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी. पुलिस की प्रारंभिक जांच के दौरान पीड़ित की बहन संगीता गोहिल ने कहा कि मेरा भाई घर के बाहर टहलते समय गिर गया था. जिससे उसे चोट लगी और अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई. पीड़ित की बहन के आधार पर पुलिस ने पहले एक्सीडेंटल डेथ का केस दर्ज कर के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से बाद में खुलासा हुआ कि पीड़ित सुनील परमार की मौत किसी धारदार हथियार से हुए हमले के कारण हुई है. इस बार पुलिस ने जब पीड़ित की बहन से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपने भाई सुनील परमार की हत्या की बात कबूल ली. पुलिस के मुताबिक संगीता गोहिल ने अपने बयान में कहा कि सुनील परमार को नशे की लत थी. वह अक्सर शराब पी कर घर में हंगामा करता था. लेकिन तीन तारीख को उसने सारी हदें पार कर दी. वह शराब पी कर घर आया और मेरे साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की. संगीता ने बताया कि जब मैंने उसका विरोध किया तो वह जबरदस्ती करने लगा. ऐसे में खुद को बचाने के लिए मैंने चाकू से उसके ऊपर हमला कर दिया.
नदियाद डीएसपी वी आर बाजपेयी ने बताया कि संगीता गोहिल ने कहा कि उसके भाई सुनील परमार ने उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की. जिससे बचने उसने अपने भाई की हत्या कर दी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा होने के बाद पुलिस ने संगीता को हिरासत में ले लिया. गौरतलब है कि पीएम के दौरान धारदार हथियार का इस्तेमाल किया गया था. डीएसपी ने बताया कि पुलिस को पहले ही मामला संदिग्ध लगा था. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में चाकू से वार करने और डंडे से पीटने की पुष्टी हुई है. साथ ही पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि मृतक के सिर पर धारदार हथियार से वार किया गया था. उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.