ETV Bharat / bharat

Drugs Seized In Ocean: नौसेना, एनसीबी ने पकड़ा 2,500 किलोग्राम मादक पदार्थ, अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत 12,000 करोड़ रुपये

author img

By

Published : May 13, 2023, 9:34 PM IST

एक बड़े छापे में स्वापक नियंत्रण ब्यूरो, भारतीय नौसेना और तट रक्षकों ने भारतीय जल में लगभग 12,000 करोड़ रुपये मूल्य की लगभग 2,500 किलोग्राम उच्च शुद्धता मेथमफेटामाइन जब्त की है. मारिन कमांडोज की मदद से छापा मारा गया और इसे वर्जित पदार्थों की सबसे बड़ी खेप माना जा रहा है।

Narcotics Control Bureau caught drugs
स्वापक नियंत्रण ब्यूरो ने पकड़ी ड्रग्स
स्वापक नियंत्रण ब्यूरो ने पकड़ी 2,500 किलोग्राम ड्रग्स

जामनगर/कोच्चि: देश के पश्चिमी समुद्री तट पर 12,000 करोड़ रुपये मूल्य का करीब 2,500 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया है. इस मामले में एक संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक को भी गिरफ्तार किया गया है. स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के अधिकारियों ने शनिवार को इस मामले की जानकारी दी. बड़ी बात यह है कि एनसीबी ने इसे देश में मेथमफेटामाइन नाम के मादक पदार्थ की अब तक की सबसे बड़ी जब्ती करार दिया है.

एनसीबी के बयान में कहा गया कि मादक पदार्थ की खेप के साथ एक मुख्य जहाज ने पाकिस्तान और ईरान के समीप स्थित मकरान समुद्र तट से यात्रा शुरू की थी. मुख्य जहाज की यात्रा के दौरान विभिन्न नौकाओं को मादक पदार्थ वितरित किया जाता है. बयान में कहा गया कि नौसेना द्वारा मेथमफेटामाइन की 134 बोरियां, एक पाकिस्तानी नागरिक, पकड़ी गई नौका और जहाज से बचाई गई कुछ अन्य वस्तुओं को केरल के कोच्चि समुद्री तट पर मट्टनचेरी घाट लाया गया और इन्हें एनसीबी को सौंप दिया गया.

एनसीबी ने जब्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है और शुरुआती विश्लेषण से पता चला है कि सभी बोरियों में अत्यधिक शुद्धता वाला मेथमफेटामाइन है. एनसीबी ने यह भी कहा कि मादक पदार्थ की सटीक मात्रा का अभी आकलन नहीं किया गया है, लेकिन इसके करीब 2,500 किलोग्राम होने का अनुमान है. यह जब्ती ऑपरेशन समुद्रगुप्त का एक हिस्सा था, जिसका उद्देश्य अफगानिस्तान से आने वाली दवाओं की समुद्री तस्करी को लक्षित करना था. अधिकारियों के मुताबिक पैकेज पर हाजी दाऊद एंड संस का नाम लिखा हुआ था.

पढ़ें: Kerala News : केरल में अपने नवजात बच्चे की गला दबाकर हत्या करने के आरोप में माता-पिता गिरफ्तार

एनसीबी ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि पिछले डेढ़ वर्षों में दक्षिणी मार्ग से एनसीबी समुद्री तस्करी द्वारा की गई यह तीसरी बड़ी जब्ती है. अब तक के ऑपरेशन में कुल लगभग 3,200 किलोग्राम मेथामफेटामाइन, 500 किलोग्राम हेरोइन और 529 किलोग्राम चरस जब्त की जा चुकी है. NCB ऑपरेशन के अलावा, इनपुट श्रीलंका और मालदीव के साथ साझा किए गए, जिसके परिणामस्वरूप बरामदगी हुई. देश में मेथमफेटामाइन की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी हुई.

(पीटीआई-भाषा)

स्वापक नियंत्रण ब्यूरो ने पकड़ी 2,500 किलोग्राम ड्रग्स

जामनगर/कोच्चि: देश के पश्चिमी समुद्री तट पर 12,000 करोड़ रुपये मूल्य का करीब 2,500 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया है. इस मामले में एक संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक को भी गिरफ्तार किया गया है. स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के अधिकारियों ने शनिवार को इस मामले की जानकारी दी. बड़ी बात यह है कि एनसीबी ने इसे देश में मेथमफेटामाइन नाम के मादक पदार्थ की अब तक की सबसे बड़ी जब्ती करार दिया है.

एनसीबी के बयान में कहा गया कि मादक पदार्थ की खेप के साथ एक मुख्य जहाज ने पाकिस्तान और ईरान के समीप स्थित मकरान समुद्र तट से यात्रा शुरू की थी. मुख्य जहाज की यात्रा के दौरान विभिन्न नौकाओं को मादक पदार्थ वितरित किया जाता है. बयान में कहा गया कि नौसेना द्वारा मेथमफेटामाइन की 134 बोरियां, एक पाकिस्तानी नागरिक, पकड़ी गई नौका और जहाज से बचाई गई कुछ अन्य वस्तुओं को केरल के कोच्चि समुद्री तट पर मट्टनचेरी घाट लाया गया और इन्हें एनसीबी को सौंप दिया गया.

एनसीबी ने जब्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है और शुरुआती विश्लेषण से पता चला है कि सभी बोरियों में अत्यधिक शुद्धता वाला मेथमफेटामाइन है. एनसीबी ने यह भी कहा कि मादक पदार्थ की सटीक मात्रा का अभी आकलन नहीं किया गया है, लेकिन इसके करीब 2,500 किलोग्राम होने का अनुमान है. यह जब्ती ऑपरेशन समुद्रगुप्त का एक हिस्सा था, जिसका उद्देश्य अफगानिस्तान से आने वाली दवाओं की समुद्री तस्करी को लक्षित करना था. अधिकारियों के मुताबिक पैकेज पर हाजी दाऊद एंड संस का नाम लिखा हुआ था.

पढ़ें: Kerala News : केरल में अपने नवजात बच्चे की गला दबाकर हत्या करने के आरोप में माता-पिता गिरफ्तार

एनसीबी ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि पिछले डेढ़ वर्षों में दक्षिणी मार्ग से एनसीबी समुद्री तस्करी द्वारा की गई यह तीसरी बड़ी जब्ती है. अब तक के ऑपरेशन में कुल लगभग 3,200 किलोग्राम मेथामफेटामाइन, 500 किलोग्राम हेरोइन और 529 किलोग्राम चरस जब्त की जा चुकी है. NCB ऑपरेशन के अलावा, इनपुट श्रीलंका और मालदीव के साथ साझा किए गए, जिसके परिणामस्वरूप बरामदगी हुई. देश में मेथमफेटामाइन की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी हुई.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.