ETV Bharat / bharat

केरल तट से जब्त किए गए मादक पदार्थ की कीमत संप्रग शासन के तहत जब्त ड्रग्स से ज्यादा है: शाह - Drugs caught off Kerala coast

केरल तट से हाल में जब्त किए गए मादक पदार्थों की कीमत केन्द्र में कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के 10 साल के शासनकाल में जब्त कुल ड्रग्स की कीमत से अधिक है. उक्त बातें केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने देवभूमि द्वारका जिले के ओखा में नेशनल एकेडमी ऑफ कोस्टल पुलिसिंग (एनएसीपी) के स्थाई परिसर का शिलान्यास करते हुए कहीं.

Union Home Minister Amit Shah
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह
author img

By

Published : May 20, 2023, 9:00 PM IST

द्वारका (गुजरात) : केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने शनिवार को कहा कि केरल तट से हाल में जब्त किए गए मादक पदार्थों की कीमत केन्द्र में कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के 10 साल के शासनकाल में जब्त कुल ड्रग्स की कीमत से ज्यादा है. उन्होंने यह भी कहा कि तटवर्ती सुरक्षा में खामी के कारण 26 नवंबर 2008 को मुंबई आतंकवादी हमला हुआ.

  • The Modi government has created a Sudarshan Chakra of Coastal Security involving Navy, Coast Guard, Marine Police, Customs and fishermen. pic.twitter.com/BuEHuBygJc

    — Amit Shah (@AmitShah) May 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शाह ने गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले के ओखा में नेशनल एकेडमी ऑफ कोस्टल पुलिसिंग (एनएसीपी) के स्थाई परिसर का शिलान्यास करते हुए यह टिप्पणी की. गृहमंत्री ने कहा, 'भारतीय नौसेना और तटरक्षक ने केरल तट पर हाल ही में 12,000 करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त किया. पूर्व में, साल भर में जब्त किये जाने वाले मादक पदार्थों के मुकाबले यह ज्यादा है. संप्रग के 10 साल के शासनकाल के दौरान 680 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए गए थे. वहीं हमने एक बार में 12,000 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त किए हैं. यह प्रदर्शित करता है कि सुरक्षा मजबूत हुई है.'

नौसेना और स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (NCB) ने संयुक्त अभियान में भारत की समुद्री सीमा में केरल के तट से मेथामफेटामाइन की करीब 2,500 किलोग्राम गोलियां जब्त की हैं, जिनकी कीमत करीब 12,000 करोड़ रुपये आंकी गई है. शाह ने कहा, 'सुरक्षा विशेषज्ञों ने माना है कि भारत की सुरक्षा मजबूत हुई है और देश के भीतर तथा सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोग 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पद संभालने के बाद से सुरक्षित महसूस कर रहे हैं.'

उन्होंने कहा कि मोदी ने पहले गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में (2014 से पहले) वहां की सुरक्षा मजबूत की और अब वह विभिन्न राज्य सरकारों के समन्वय से देश को सुरक्षित करने का प्रयास कर रहे हैं. पाकिस्तानी आतंकवादियों के समुद्री रास्ते के जरिये आने और 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले को अंजाम देने का संदर्भ देते हुए शाह ने कहा कि तटवर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा में चूक के कारण यह त्रासदी हुई. गौरतलब है कि 26 नवंबर, 2008 को हुए मुंबई हमले के वक्त केन्द्र में कांग्रेस नीत संप्रग सरकार थी.

शाह ने कहा, 'देश ने हमारे तटवर्ती सुरक्षा में चूक की बड़ी कीमत चुकायी है. कोई देशभक्त नागरिक उस त्रासदी को नहीं भूल सकता है जब हमारी सुरक्षा में चूक के कारण 166 लोग मारे गए थे. हमारे देश को मुंबई आतंकवादी हमले के कारण दुनिया के समक्ष शर्मिंदगी झेलनी पड़ी.' गृहमंत्री ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी नीत सरकार में तटवर्ती सुरक्षा के लिए समग्र नीति का पालन किया जा रहा है और फिर से उसी तरह का कृत्य करने की सोच रहे दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें - भविष्य की चुनौतियों की कल्पना करें और उनके अग्रिम समाधान खोजें- अमित शाह

(पीटीआई-भाषा)

द्वारका (गुजरात) : केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने शनिवार को कहा कि केरल तट से हाल में जब्त किए गए मादक पदार्थों की कीमत केन्द्र में कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के 10 साल के शासनकाल में जब्त कुल ड्रग्स की कीमत से ज्यादा है. उन्होंने यह भी कहा कि तटवर्ती सुरक्षा में खामी के कारण 26 नवंबर 2008 को मुंबई आतंकवादी हमला हुआ.

  • The Modi government has created a Sudarshan Chakra of Coastal Security involving Navy, Coast Guard, Marine Police, Customs and fishermen. pic.twitter.com/BuEHuBygJc

    — Amit Shah (@AmitShah) May 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शाह ने गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले के ओखा में नेशनल एकेडमी ऑफ कोस्टल पुलिसिंग (एनएसीपी) के स्थाई परिसर का शिलान्यास करते हुए यह टिप्पणी की. गृहमंत्री ने कहा, 'भारतीय नौसेना और तटरक्षक ने केरल तट पर हाल ही में 12,000 करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त किया. पूर्व में, साल भर में जब्त किये जाने वाले मादक पदार्थों के मुकाबले यह ज्यादा है. संप्रग के 10 साल के शासनकाल के दौरान 680 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए गए थे. वहीं हमने एक बार में 12,000 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त किए हैं. यह प्रदर्शित करता है कि सुरक्षा मजबूत हुई है.'

नौसेना और स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (NCB) ने संयुक्त अभियान में भारत की समुद्री सीमा में केरल के तट से मेथामफेटामाइन की करीब 2,500 किलोग्राम गोलियां जब्त की हैं, जिनकी कीमत करीब 12,000 करोड़ रुपये आंकी गई है. शाह ने कहा, 'सुरक्षा विशेषज्ञों ने माना है कि भारत की सुरक्षा मजबूत हुई है और देश के भीतर तथा सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोग 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पद संभालने के बाद से सुरक्षित महसूस कर रहे हैं.'

उन्होंने कहा कि मोदी ने पहले गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में (2014 से पहले) वहां की सुरक्षा मजबूत की और अब वह विभिन्न राज्य सरकारों के समन्वय से देश को सुरक्षित करने का प्रयास कर रहे हैं. पाकिस्तानी आतंकवादियों के समुद्री रास्ते के जरिये आने और 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले को अंजाम देने का संदर्भ देते हुए शाह ने कहा कि तटवर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा में चूक के कारण यह त्रासदी हुई. गौरतलब है कि 26 नवंबर, 2008 को हुए मुंबई हमले के वक्त केन्द्र में कांग्रेस नीत संप्रग सरकार थी.

शाह ने कहा, 'देश ने हमारे तटवर्ती सुरक्षा में चूक की बड़ी कीमत चुकायी है. कोई देशभक्त नागरिक उस त्रासदी को नहीं भूल सकता है जब हमारी सुरक्षा में चूक के कारण 166 लोग मारे गए थे. हमारे देश को मुंबई आतंकवादी हमले के कारण दुनिया के समक्ष शर्मिंदगी झेलनी पड़ी.' गृहमंत्री ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी नीत सरकार में तटवर्ती सुरक्षा के लिए समग्र नीति का पालन किया जा रहा है और फिर से उसी तरह का कृत्य करने की सोच रहे दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें - भविष्य की चुनौतियों की कल्पना करें और उनके अग्रिम समाधान खोजें- अमित शाह

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.