जोधपुर. विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए कार्रवाई तेज कर दी है. इस कड़ी में जोधपुर के लूणी थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 करोड़ से अधिक कीमत का 3625 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है. पुलिस ने इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है और एक ट्रक भी जब्त किया है. तस्करों में ट्रक मालिक भी शामिल है. खास बात यह है कि तस्कर डोडा से भरे ट्रक को तिरपाल से ढंक कर झारखंड से जोधपुर तक पहुंच गए. ट्रक में डोडा के अलावा कुछ नहीं था.
थानाधिकारी राजेंद्र चौधरी ने बताया कि बुधवार रात को थाना क्षेत्र के निम्बला पर नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली जा रही थी. उसी समय एक ट्रक नाके पर पहुंचा, जिसकी तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान बोरे में डोडा मिला, जिसके बाद ट्रक से बोरे उतारे गए. इन बोरों से कुल 3625 किलो डोडा बरामद हुआ जिसकी कीमत 5 करोड़ 43 लाख रुपये है.
प्रकरण में नागौर जिले के कुचेरा निवासी शरीफ पुत्र कमरुद्दीन और बाड़मेर के पचपदरा क्षेत्र निवासी अब्दुल शकूर पुत्र जले खान को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे डोडा झारखंड से लेकर आए थे, जिसे बाड़मेर में डिलीवर करना है. पुलिस को उनसे एक मोबाइल नंबर मिला है, उसी शख्स को यह डोडा देना था. उसकी पड़ताल की जा रही है.
4.50 लाख रुपये किराया : पुलिस को पूछताछ में यह भी पता चला कि आरोपी दूसरी बार इतनी बड़ी मात्रा में डोडा की खेप लेकर आए थे. जोधपुर होते हुए पिछली बार सफलतापूर्वक बाड़मेर में वह डिलीवरी कर चुके हैं. झारखंड से बाड़मेर तक डोडा पहुंचाने का ट्रक का किराया 4.50 लाख रुपये तय किया गया, जो सामान्य से 10 गुना ज्यादा है. पुलिस झारखंड के सप्लायर की भी पड़ताल कर रही है. मामला एनडीपीसी के तहत दर्ज किया गया है.
ग्रामीण पुलिस ने पकड़ी 80 लाख की शराब : इसी तरह बुधवार देर रात को ग्रामीण पुलिस ने भी बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब का जखीरा बरामद किया है. ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि खेड़ापा थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी कर ट्रक रुकवाकर तलाशी की गई, जिसमें पशु आहार के बोरों के नीचे 711 शराब के कार्टन बरामद किए गए. इस प्रकरण में नागौर जिले के मेड़ता रोड क्षेत्र निवासी प्रेम सुख पुत्र बंसीलाल बिश्नोई को गिरफ्तार किया है. वह पंजाब रवाना हुआ था और सांचौर होते हुए गुजरात में शराब डिलीवर करने वाला था. पकड़ी गई शराब की कुल कीमत 80 लख रुपये है.