अमृतसर: पाकिस्तानी ड्रोन ने एक बार फिर भारतीय सीमा में घुसकर ड्रग तस्करों के नापाक इरादों को अंजाम देने की कोशिश की. लेकिन ड्रोन की इस घुसपैठ पर कार्रवाई करते हुए बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने यहां तलाशी अभियान चलाया. तलाशी अभियान में यहां मिट्टी में दबी करीब 17.50 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की गई.
बीएसएफ को मिली ड्रोन की सूचना: इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक, बीएसएफ को अमृतसर के सीमावर्ती गांव रनिया में ड्रोन की आवाजाही की सूचना मिली. इसके आधार पर पंजाब पुलिस की मदद से इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इसी दौरान बीएसएफ के जवानों ने एक प्लास्टिक पैकेट से 5 छोटी बोतलें बरामद कीं, जिसमें 2.630 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई.
बीएसएफ ने ट्वीट कर दी जानकारी: बीएसएफ अधिकारियों ने खेप को सील कर दिया और फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है. इस खेप की अंतरराष्ट्रीय कीमत 17.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इस संबंध में बीएसएफ पंजाब के सोशल मीडिया हैंडल पर जानकारी पोस्ट की गई कि खुफिया सूचना के आधार पर बीएसएफ जवानों ने अमृतसर के रानिया गांव में पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा गिराई गई संदिग्ध हेरोइन से भरी 5 प्लास्टिक की बोतलें बरामद की हैं.
गुरदासपुर में मिट्टी में दबी खेप मिली: बीएसएफ जवानों को 2 दिन में यह दूसरी बड़ी सफलता मिली है. गुरदासपुर बॉर्डर पर कमालपुरा गांव में सर्चिंग के दौरान बीएसएफ ने कंटीली तार के पार जमीन में दबा हुआ माल बरामद किया. इसे जमीन में दबी हुई बैटरी में छुपाया गया था, जिसमें 6 पैकेट हेरोइन और एक छोटा 70 ग्राम का पैकेट अफीम मिला.