अमृतसर: पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और लगातार सीमा पर ड्रोन के माध्यम से अपनी देश विरोधी गतिविधियों को जारी रखा हुआ है. ताजा मामला पंजाब के अमृतसर से सामने आया है. बताया गया कि यहां भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित चन्ना पट्टन बॉर्डर आउटपोस्ट पर रविवार कि सुबह ड्रोन देखा गया.
इसके बाद आउटपोस्ट पर तैनात जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाईं. हालांकि ड्रोन इसके बाद भी पाकिस्तान लौटने में कामयाब हो गया. इस घटना के बाद बीएसएफ जवानों के साथ पंजाब पुलिस संयुक्त रूप से पूरे इलाके में तलाशी अभियान चला रही है. हालांकि इसके बावजूद क्षेत्र में तनाव का माहौल है.
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड के भवाली में एयरफोर्स स्टेशन के ऊपर उड़ता दिखा ड्रोन, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज