ETV Bharat / bharat

भारत-पाक सीमा पर फिर देखा गया ड्रोन - सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल

पठानकोट में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास बामियाल सेक्टर में ड्रोन देखा गया है. सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने इस पर पांच राउंड फायरिंग की.

drone
drone
author img

By

Published : Oct 6, 2021, 3:22 PM IST

पठानकोट : पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. सीमा पार से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने के लिए ड्रोन का उपयोग कर रहा है. इसी के चलते ड्रोन भारत-पाकिस्तान सीमा पर फिर से देखे गए हैं.

पठानकोट में एक बार फिर ड्रोन देखा गया जिसके बाद सुरक्षाबलों ने उस पर फायरिंग की. जानकारी के अनुसार ड्रोन को देर रात भारत-पाकिस्तान सीमा के पास बामियाल सेक्टर में सुरक्षा बलों की जैतपुर और कांशी बरवा चौकियों के नजदीक देखा गया. रात करीब आठ बजे ड्रोन को जमीन से करीब 600 मीटर की ऊंचाई पर देखा गया. सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल बटालियन के जवानों ने पांच राउंड फायरिंग की.

इसके बाद सुरक्षाबलों और पुलिस टीम द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. अभी तक कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला है.

पढ़ें :- जम्मू में पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा गिरायी गयी हथियारों की खेप बरामद

एसपी प्रभजोत सिंह विर्क ने कहा कि वे बीएसएफ के साथ मिलकर तलाशी अभियान करते रहते है, ताकि सीमावर्ती इलाकों में कोई दुराचार न हो. ऐसे मामले के बाद भी वे गंभीरता से तलाशी अभियान चला रहे हैं.

गौरतलब है कि कुछ दिनों से पाकिस्तान द्वारा भारत-पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन भेजने की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. उधर, डीजीपी पंजाब ने ड्रोन घटना के संदेह में सीमावर्ती जिलों पठानकोट, तरनतारन, अमृतसर, गुरदासपुर आदि में सख्त नाकेबंदी करने और ड्रोन घटनाओं पर नजर रखने के भी आदेश दिए हैं.

पठानकोट : पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. सीमा पार से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने के लिए ड्रोन का उपयोग कर रहा है. इसी के चलते ड्रोन भारत-पाकिस्तान सीमा पर फिर से देखे गए हैं.

पठानकोट में एक बार फिर ड्रोन देखा गया जिसके बाद सुरक्षाबलों ने उस पर फायरिंग की. जानकारी के अनुसार ड्रोन को देर रात भारत-पाकिस्तान सीमा के पास बामियाल सेक्टर में सुरक्षा बलों की जैतपुर और कांशी बरवा चौकियों के नजदीक देखा गया. रात करीब आठ बजे ड्रोन को जमीन से करीब 600 मीटर की ऊंचाई पर देखा गया. सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल बटालियन के जवानों ने पांच राउंड फायरिंग की.

इसके बाद सुरक्षाबलों और पुलिस टीम द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. अभी तक कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला है.

पढ़ें :- जम्मू में पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा गिरायी गयी हथियारों की खेप बरामद

एसपी प्रभजोत सिंह विर्क ने कहा कि वे बीएसएफ के साथ मिलकर तलाशी अभियान करते रहते है, ताकि सीमावर्ती इलाकों में कोई दुराचार न हो. ऐसे मामले के बाद भी वे गंभीरता से तलाशी अभियान चला रहे हैं.

गौरतलब है कि कुछ दिनों से पाकिस्तान द्वारा भारत-पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन भेजने की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. उधर, डीजीपी पंजाब ने ड्रोन घटना के संदेह में सीमावर्ती जिलों पठानकोट, तरनतारन, अमृतसर, गुरदासपुर आदि में सख्त नाकेबंदी करने और ड्रोन घटनाओं पर नजर रखने के भी आदेश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.