ETV Bharat / bharat

पंजाब: गुरदासपुर में देखा गया संदिग्ध ड्रोन, बीएसएफ ने की फायरिंग - गुरदासपुर ड्रोन बीएसएफ फायरिंग

पंजाब के गुरदासपुर इलाके में बीती रात ड्रोन देखा गया. सुरक्षा बलों ने ड्रोन को मार गिराने के लिए 46 राउंड गोलियां चलाईं, हालांकि, यह बचकर पाकिस्तानी सीमा की ओर चला गया.

Drone Spotted In Gurdaspur Sector Punjab
पंजाब: गुरदासपुर में देखा गया संदिग्ध ड्रोन, बीएसएफ ने की फायरिंग
author img

By

Published : Jul 17, 2022, 10:56 AM IST

पठानकोट: पाकिस्तानी तस्कर और आतंकी संगठन पंजाब की शांति भंग करने की लगातार कोशिशें कर रहा है. बीती रात गुरदासपुर सेक्टर में फिर से ड्रोन देखा गया. इसकी आवाज सुनकर बीएसएफ के चौकस जवानों ने फायरिंग की. कुछ देर बाद ड्रोन वापस चला गया. पुलिस और बीएसएफ के जवानों ने सुबह से ही सीमावर्ती इलाके में तलाशी ले रहे हैं.

सीमावर्ती गांव डिंडा में देखा गया ड्रोन: जानकारी के अनुसार गुरदासपुर सेक्टर अंतर्गत दीनानगर के सीमावर्ती गांव डिंडा में बीती रात करीब 12 बजे ड्रोन देखा गया. यह ड्रोन पाकिस्तान की तरफ से भारत आया था. आवाज सुनकर बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने अंधेरा दूर करने के लिए 3 लाइट बम भी फेंके. इसके बाद कुल 46 राउंड गोलियां भी दागी.

बीएसएफ जवानों की गोलीबारी के बाद ड्रोन पाकिस्तान सीमा की ओर लौट गया. इन सभी मामलों की पुष्टि सीमा सुरक्षा बल के डीआईजी प्रभाकर जोशी ने की है. ड्रोन तो वापस चला गया लेकिन एहतियात के तौर पर बीएसएफ के जवानों और पुलिस ने सुबह से ही डिंडा और उसके आसपास तलाशी शुरू कर दी है. अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. लेकिन पाकिस्तान में स्थित तस्कर और आतंकवादी संगठन पंजाब की शांति भंग करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- सांसद मान का भगत सिंह पर आपत्तिजनक बयान, उठी माफी की मांग

हथियारों और ड्रग्स की आपूर्ति: पिछले कुछ वर्षों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिसमें पाकिस्तान से लगातार भारत में ड्रग्स और हथियारों की खेप भेजी जा रही है. इस पर बीएसएफ की पैनी नजर है. इसके साथ ही कई बार इस प्रयास को बीएसएफ ने नाकाम कर दिया है. इससे पहले 13 जुलाई को 2.6 किलो हेरोइन अमृतसर सेक्टर से हेरोइन बरामद की गयी. 24 जून को अमृतसर सेक्टर से 3 किलो हेरोइन और एक पिस्टल बरामद की गई.

पठानकोट: पाकिस्तानी तस्कर और आतंकी संगठन पंजाब की शांति भंग करने की लगातार कोशिशें कर रहा है. बीती रात गुरदासपुर सेक्टर में फिर से ड्रोन देखा गया. इसकी आवाज सुनकर बीएसएफ के चौकस जवानों ने फायरिंग की. कुछ देर बाद ड्रोन वापस चला गया. पुलिस और बीएसएफ के जवानों ने सुबह से ही सीमावर्ती इलाके में तलाशी ले रहे हैं.

सीमावर्ती गांव डिंडा में देखा गया ड्रोन: जानकारी के अनुसार गुरदासपुर सेक्टर अंतर्गत दीनानगर के सीमावर्ती गांव डिंडा में बीती रात करीब 12 बजे ड्रोन देखा गया. यह ड्रोन पाकिस्तान की तरफ से भारत आया था. आवाज सुनकर बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने अंधेरा दूर करने के लिए 3 लाइट बम भी फेंके. इसके बाद कुल 46 राउंड गोलियां भी दागी.

बीएसएफ जवानों की गोलीबारी के बाद ड्रोन पाकिस्तान सीमा की ओर लौट गया. इन सभी मामलों की पुष्टि सीमा सुरक्षा बल के डीआईजी प्रभाकर जोशी ने की है. ड्रोन तो वापस चला गया लेकिन एहतियात के तौर पर बीएसएफ के जवानों और पुलिस ने सुबह से ही डिंडा और उसके आसपास तलाशी शुरू कर दी है. अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. लेकिन पाकिस्तान में स्थित तस्कर और आतंकवादी संगठन पंजाब की शांति भंग करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- सांसद मान का भगत सिंह पर आपत्तिजनक बयान, उठी माफी की मांग

हथियारों और ड्रग्स की आपूर्ति: पिछले कुछ वर्षों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिसमें पाकिस्तान से लगातार भारत में ड्रग्स और हथियारों की खेप भेजी जा रही है. इस पर बीएसएफ की पैनी नजर है. इसके साथ ही कई बार इस प्रयास को बीएसएफ ने नाकाम कर दिया है. इससे पहले 13 जुलाई को 2.6 किलो हेरोइन अमृतसर सेक्टर से हेरोइन बरामद की गयी. 24 जून को अमृतसर सेक्टर से 3 किलो हेरोइन और एक पिस्टल बरामद की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.