जम्मू : जम्मू कश्मीर के मेंढर पुंछ में केजी सेक्टर पर नियंत्रण रेखा के समीप पाकिस्तान का ड्रोन दिखने पर सेना ने कुछ राउंड फायरिंग की. इस बारे में आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि सेना के जवानों ने केजी सेक्टर के बलोनी इलाके के पास शुक्रवार की रात करीब 9.10 बजे ड्रोन को देखा और उस पर गोलियां चला दीं.
हालांकि गोलियां ड्रोन को नहीं लगने से वह वापस पाकिस्तान के क्षेत्र में लौट गया. इस घटना के बाद सेना और पुलिस के विशेष अभियान की टीम ने इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया. इससे पहले जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास कथित तौर पर ड्रोन देखा गया था. अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने बड़े पैमाने पर क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'हमें सूचना मिली थी कि रविवार की रात सांबा में सीमावर्ती गांव चिलियारी के ऊपर लोगों ने किसी उड़ती हुई चीज को देखा. यह सीमा पार से एक ड्रोन हो सकता है.'
बता दें कि जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में आतंकी संगठन ड्रोन के जरिए बड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भेजते हैं. पिछले महीने सुरक्षाबलों ने ऐसे ही एक बड़े साजिश को नाकाम कर दिया था. दरअसल सुरक्षा बलों को जानकारी मिली थी कि लश्कर ए तैयबा (LeT)/टीआरएफ जैसे पाकिस्तान आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) के इशारे पर ड्रोन के जरिए बड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भेजने वाले हैं.
ये भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर के सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास देखा गया ड्रोन