ETV Bharat / bharat

पंजाबः गुरदासपुर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दिखा ड्रोन, BSF ने की फायरिंग - पंजाब पाकिस्तानी ड्रोन

पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने संदिग्ध ड्रोन पर फायरिंग की. सुरक्षा बलों ने इलाके में चौकसी बढ़ा दी है.

Etv Bharaपंजाबः गुरदासपुर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दिखा एरोएर (फाइल फोटो)t
Etv Bharaपंजाबः गुरदासपुर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दिखा ड्रोन (फाइल फोटो)t
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 9:19 AM IST

Updated : Jan 2, 2023, 9:57 AM IST

गुरदासपुर: पंजाब के गुरदासपुर में कमालपुर चौकी के पास बीती रात करीब 10 बजकर 10 मिनट पर बीएसएफ के जवानों ने एक संदिग्ध ड्रोन देखा. सतर्क जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग की. इस बीच ड्रोन पाकिस्तान की ओर लौट गया. इसके बाद जवानों ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया.

  • Punjab | BSF personnel spotted a drone at Kamalpur post, Gurdaspur at around 10.10 pm yesterday night. Personnel fired towards the drone after which the drone returned towards Pakistan.

    (Source: BSF) pic.twitter.com/SHoOOwgqvJ

    — ANI (@ANI) January 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इससे पहले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के रास्ते पंजाब में घुसने वाले एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ड्रोन पाकिस्तानी सीमा में जा गिरा. अधिकारी के मुताबिक बीएसएफ जवानों ने एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया. उन्होंने बताया कि घटना अमृतसर में दाओके पुलिस चौकी के पास हुई.

बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार सुबह जब तलाशी ली गई तो ड्रोन भारतीय सीमा चौकी भरोपाल के उस पार पाकिस्तान की सीमा में 20 मीटर अंदर गिरा पाया गया. बाद में पाकिस्तान रेंजर्स उसे अपने साथ ले गए. प्रवक्ता के अनुसार, 'ड्रोन रोधी उपाय किए जाने के बाद वह (ड्रोन) कुछ मिनटों तक आसमान में उड़ा और फिर लौटते समय जमीन पर गिर गया. ड्रोन के जरिये भारतीय सीमा में कुछ गिराया तो नहीं गया है, इसका पता लगाने के लिए जांच जारी है.'

ये भी पढ़ें- कर्नाटक के बेंगलुरु में एक व्यक्ति कार में मृत मिला, शरीर पर गोलियों के निशान

प्रवक्ता के मुताबिक, 'पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ही मादक पदार्थों की बरामदगी की भी एक घटना सामने आई है. हालांकि, यह घटना ड्रोन विमान से संबंधित नहीं है.' उन्होंने बताया कि बीएसएफ ने मंगलवार देर रात दो बजे के आसपास फजिल्का जिले के एक खेत से 25 किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन बरामद की.

प्रवक्ता के अनुसार, फजिल्का जिले के गट्टी अजायब सिंह गांव के पास भारत-पाकिस्तान सीमा पर बाड़ के दोनों ओर कुछ संदिग्ध गतिविधि देखे जाने के बाद जवानों को सतर्क कर दिया गया. उन्होंने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने सीमा पर लगी बाड़ के पास पाकिस्तानी तस्करों पर गोलीबारी की. हालांकि तस्कर घने कोहरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे.

(एक्सट्रा इनपुट भाषा)

गुरदासपुर: पंजाब के गुरदासपुर में कमालपुर चौकी के पास बीती रात करीब 10 बजकर 10 मिनट पर बीएसएफ के जवानों ने एक संदिग्ध ड्रोन देखा. सतर्क जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग की. इस बीच ड्रोन पाकिस्तान की ओर लौट गया. इसके बाद जवानों ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया.

  • Punjab | BSF personnel spotted a drone at Kamalpur post, Gurdaspur at around 10.10 pm yesterday night. Personnel fired towards the drone after which the drone returned towards Pakistan.

    (Source: BSF) pic.twitter.com/SHoOOwgqvJ

    — ANI (@ANI) January 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इससे पहले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के रास्ते पंजाब में घुसने वाले एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ड्रोन पाकिस्तानी सीमा में जा गिरा. अधिकारी के मुताबिक बीएसएफ जवानों ने एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया. उन्होंने बताया कि घटना अमृतसर में दाओके पुलिस चौकी के पास हुई.

बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार सुबह जब तलाशी ली गई तो ड्रोन भारतीय सीमा चौकी भरोपाल के उस पार पाकिस्तान की सीमा में 20 मीटर अंदर गिरा पाया गया. बाद में पाकिस्तान रेंजर्स उसे अपने साथ ले गए. प्रवक्ता के अनुसार, 'ड्रोन रोधी उपाय किए जाने के बाद वह (ड्रोन) कुछ मिनटों तक आसमान में उड़ा और फिर लौटते समय जमीन पर गिर गया. ड्रोन के जरिये भारतीय सीमा में कुछ गिराया तो नहीं गया है, इसका पता लगाने के लिए जांच जारी है.'

ये भी पढ़ें- कर्नाटक के बेंगलुरु में एक व्यक्ति कार में मृत मिला, शरीर पर गोलियों के निशान

प्रवक्ता के मुताबिक, 'पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ही मादक पदार्थों की बरामदगी की भी एक घटना सामने आई है. हालांकि, यह घटना ड्रोन विमान से संबंधित नहीं है.' उन्होंने बताया कि बीएसएफ ने मंगलवार देर रात दो बजे के आसपास फजिल्का जिले के एक खेत से 25 किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन बरामद की.

प्रवक्ता के अनुसार, फजिल्का जिले के गट्टी अजायब सिंह गांव के पास भारत-पाकिस्तान सीमा पर बाड़ के दोनों ओर कुछ संदिग्ध गतिविधि देखे जाने के बाद जवानों को सतर्क कर दिया गया. उन्होंने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने सीमा पर लगी बाड़ के पास पाकिस्तानी तस्करों पर गोलीबारी की. हालांकि तस्कर घने कोहरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे.

(एक्सट्रा इनपुट भाषा)

Last Updated : Jan 2, 2023, 9:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.