श्रीगंगानगर. पाकिस्तान लगातार भारतीय सीमा में मादक पदार्थों की तस्करी के प्रयास करता रहता है लेकिन बीएसएफ की मुस्तैदी की वजह से उसकी कोशिशें नाकाम हो जाती हैं. एक बार फिर पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में एक ड्रोन आ गया जिस पर बीएसएफ के जवानों की नजर पड़ गई. जवानों ने फायरिंग की तो ड्रोन वापस लौट गया. सूत्रों के अनुसार ड्रोन ने भारतीय सीमा में तीन बार घुसने की कोशिश की लेकिन बीएसएफ की फायरिंग के बाद ड्रोन को वापस लौटना पड़ा.
एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि जिले के श्रीकरनपुर बॉर्डर एरिया में पाक ने फिर से नापाक हरकत करने की कोशिश की. इलाके में पाक की तरफ से आया एक ड्रोन हवा में उड़ता दिखाई दिया तो जवान एलर्ट हो गए. बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन की मूवमेंट देखी तो उसपर फायरिंग शुरू की. ड्रोन ने तीन बार भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की लेकिन फायरिंग के बाद उसे वापस लौटना पड़ा.
पढ़ें. BSF foils Pak Attempt: पाकिस्तान अब ड्रोन के जरिए भेज रहा 'जहर', BSF ने रोका तो चली गोलियां
इसके बाद बीएसएफ ने सरहदी जिले के कई गांवों में तलाशी अभियान चलाया है ताकि पता चल सके कि ड्रोन के जरिए मादक पदार्थ भारतीय सीमा में गिराए गए हैं या नहीं. सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान की तरफ से आए ड्रोन ने तीन बार भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की. बीएसएफ ने बॉर्डर एरिया के 11FA,12FA,24 ओ के एरिया में तलाशी ली जा रही है.
पढ़ें. भारत-पाक बॉर्डर के नजदीक मिले हेरोइन के 5 पैकेट, जांच में जुटी NCB
पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में ड्रोन के माध्यम से हेरोइन तस्करी की कोशिश लगातार की जा रही है. पाकिस्तानी तस्करों के भारतीय तस्करों के साथ सम्बन्ध होते हैं और वे निश्चित लोकेशन पर मादक पदार्थ ड्रोन के माध्यम से फेंकते हैं और भारतीय तस्कर उस लोकेशन से इनकी डिलीवरी ले लेते हैं. अभी दो दिन पहले भी हेरोइन की डिलीवरी लेने आए तस्करों और बीएसएफ के बीच फायरिंग हुई थी जिसमें बीएसएफ ने दो तस्करो को पकड़ा था और तस्करी के लिए प्रयोग की रही कार को भी जब्त किया गया था.