तरनतारन: जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तान की ओर से ड्रोन की गतिविधि देखी गयी. बीएसएफ की 103 बटालियन द्वारा डल पोस्ट के पास एक संदिग्ध ड्रोन को देखे जाने के बाद जवानों ने कई राउंड की फायरिंग की. इस दौरान ड्रोन को मार गिराया गया. फिर बीएसएफ और थाना खालदा पुलिस द्वारा संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया.
सीमावर्ती गांव तारा सिंह माडी कंबोके के पास ड्रोन की गतिविधि की गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद खालरा पुलिस और बीएसएफ के संयुक्त अभियान में एक और ड्रोन को मार गिराया गया. संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान गांव तारा सिंह माडी कंबोके रोड के खेतों से एक ड्रोन जर्जर हालत में बरामद किया गया था. इसके अलावा ड्रग्स या हथियार नहीं मिला. इससे पहले बीती शाम खेमकरण के सीमावर्ती क्षेत्र के कलास गांव में 7 किलो हेरोइन के साथ एक ड्रोन को मार गिराया गया था.