ETV Bharat / bharat

पंजाब : भारत-पाक सीमा पर दिखा ड्रोन, बीएसएफ ने की फायरिंग - DRONE FOUND NEAR INDIA PAKISTAN BORDER

पंजाब के भैरवल गांव के पास एक ड्रोन देखा गया, जिसके बारे में ग्रामीणों ने बीएसएफ को सूचना दी.सूचना के मुताबिक घटना के बाद पुलिस और बीएसएफ अधिकारियों को खेतों में दो डिब्बे भी मिले. इसमें हथियार या ड्रग्स शामिल हो सकते हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Sep 13, 2021, 8:08 PM IST

अमृतसर : पंजाब के भैरवल गांव के पास एक ड्रोन देखा गया, जिसके बारे में ग्रामीणों ने बीएसएफ को सूचना दी. खबर मिलते ही बीएसएफ के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और ड्रोन पर फायरिंग कर दी, जिसके चलते ड्रोन वापस पाकिस्तान चला गया.

इस मौके पर पुलिस और बीएसएफ ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. पुलिस और बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं. सूचना के मुताबिक घटना के बाद पुलिस और बीएसएफ अधिकारियों को खेतों में दो डिब्बे भी मिले. इसमें हथियार या ड्रग्स शामिल हो सकते हैं.

वहीं खेत के मालिक का कहना है कि पुलिस और बीएसएफ बरामद पेटियों में हेरोइन होने की आशंका है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से इलाके में बार-बार ड्रोन भेजे जा रहे हैं. इससे क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है.

भारत-पाक सीमा पर दिखा ड्रोन

उन्होंने कहा, 'ड्रोन के डर से लोग अपने खेतों तक नहीं जा पा रहे हैं. इससे उनकी फसल को नुकसान हो रहा है.'

पढ़ें - गुजरात : राजकोट में तेज बारिश, पानी में बही कार

पंजाब पुलिस डीएसपी बलदेव सिंह कहा कि पाकिस्तान ड्रोन के जरिए पंजाब में ड्रग्स और हथियारों की तस्करी करना चाहता है, लेकिन भारत की सीमाओं पर तैनात भारतीय सुरक्षा बल पाकिस्तान की कोशिश को कभी कामयाब नहीं होने देंगे.

अमृतसर : पंजाब के भैरवल गांव के पास एक ड्रोन देखा गया, जिसके बारे में ग्रामीणों ने बीएसएफ को सूचना दी. खबर मिलते ही बीएसएफ के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और ड्रोन पर फायरिंग कर दी, जिसके चलते ड्रोन वापस पाकिस्तान चला गया.

इस मौके पर पुलिस और बीएसएफ ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. पुलिस और बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं. सूचना के मुताबिक घटना के बाद पुलिस और बीएसएफ अधिकारियों को खेतों में दो डिब्बे भी मिले. इसमें हथियार या ड्रग्स शामिल हो सकते हैं.

वहीं खेत के मालिक का कहना है कि पुलिस और बीएसएफ बरामद पेटियों में हेरोइन होने की आशंका है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से इलाके में बार-बार ड्रोन भेजे जा रहे हैं. इससे क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है.

भारत-पाक सीमा पर दिखा ड्रोन

उन्होंने कहा, 'ड्रोन के डर से लोग अपने खेतों तक नहीं जा पा रहे हैं. इससे उनकी फसल को नुकसान हो रहा है.'

पढ़ें - गुजरात : राजकोट में तेज बारिश, पानी में बही कार

पंजाब पुलिस डीएसपी बलदेव सिंह कहा कि पाकिस्तान ड्रोन के जरिए पंजाब में ड्रग्स और हथियारों की तस्करी करना चाहता है, लेकिन भारत की सीमाओं पर तैनात भारतीय सुरक्षा बल पाकिस्तान की कोशिश को कभी कामयाब नहीं होने देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.