ETV Bharat / bharat

Wrestlers Protest: FIR में बृजभूषण शरण सिंह के साथ एक द्रोणाचार्य अवार्डी कोच का भी नाम, जल्द होगी पूछताछ - भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ केस दर्ज

जंतर-मंतर पर पहलवानों का प्रदर्शन आठवें दिन भी जारी है. वहीं पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर में बृजभूषण शरण सिंह के अलावा एक द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित कोच का भी नाम शामिल है. अब खबर है कि पुलिस जल्द ही इन दोनों आरोपियों से पूछताछ कर सकती है.

delhi news
बृजभूषण शरण सिंह
author img

By

Published : Apr 30, 2023, 10:20 AM IST

नई दिल्ली: महिला पहलवानों के यौन शोषण की शिकायत पर भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दर्ज की गई FIR में एक द्रोणाचार्य अवार्डी कोच का नाम भी शामिल किया गया है. कनॉट प्लेस थाने में शुक्रवार देर रात सांसद और एक कोच के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. महिला पहलवान लंबे समय से सांसद के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रही थीं.

जल्द हो सकती है दोनों आरोपियों से पूछताछ
मामला दर्ज करने के बाद अब दिल्ली पुलिस बृजभूषण सिंह और एक अन्य आरोपी कोच से इस मामले में जल्द ही पूछताछ कर सकती है. नाबालिग पीड़िता की काउंसलिंग की जा रही है. महिला आयोग के काउंसलर पीड़िता की काउंसलिंग कर रहे हैं. नाबालिग पीड़िता के अलावा 6 अन्य महिला पहलवानों ने सांसद पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. उनका आरोप है कि जहां भी वे खेलने जाती थीं, सांसद वहां उनका यौन शोषण करते थे. विरोध करने पर उनका करियर खराब करने की धमकी दी जाती थी. गौरतलब है कि लंबे संघर्ष के बाद सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप पर सांसद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस मामले को लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दो बार नोटिस भेजकर मामला दर्ज करने की मांग की थी.

ये भी पढ़ेंः Scam in Atal Ahar Yojana: महाराष्ट्र में अटल आहार योजना में 400 करोड़ रुपये का घोटाला!

बता दें, कई पहलवान पिछले एक हफ्ते से जंतर-मंतर पर धरना पर बैठे हुए हैं. उनकी मांग है कि जब तक बृजभूषण शरण सिंह को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर लेती, तब तक वह धरना खत्म नहीं करेंगे. वहीं पहलवानों के इन धरना को समर्थन देने कई राजनेता भी जंतर-मंतर पहुंच रहे हैं. शनिवार सुबह कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पहलवानों से मुलाकात करने पहुंची थी. वहीं बाद में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी वहां पहुंचे थे.

ये भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 4.1 रही तीव्रता

नई दिल्ली: महिला पहलवानों के यौन शोषण की शिकायत पर भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दर्ज की गई FIR में एक द्रोणाचार्य अवार्डी कोच का नाम भी शामिल किया गया है. कनॉट प्लेस थाने में शुक्रवार देर रात सांसद और एक कोच के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. महिला पहलवान लंबे समय से सांसद के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रही थीं.

जल्द हो सकती है दोनों आरोपियों से पूछताछ
मामला दर्ज करने के बाद अब दिल्ली पुलिस बृजभूषण सिंह और एक अन्य आरोपी कोच से इस मामले में जल्द ही पूछताछ कर सकती है. नाबालिग पीड़िता की काउंसलिंग की जा रही है. महिला आयोग के काउंसलर पीड़िता की काउंसलिंग कर रहे हैं. नाबालिग पीड़िता के अलावा 6 अन्य महिला पहलवानों ने सांसद पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. उनका आरोप है कि जहां भी वे खेलने जाती थीं, सांसद वहां उनका यौन शोषण करते थे. विरोध करने पर उनका करियर खराब करने की धमकी दी जाती थी. गौरतलब है कि लंबे संघर्ष के बाद सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप पर सांसद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस मामले को लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दो बार नोटिस भेजकर मामला दर्ज करने की मांग की थी.

ये भी पढ़ेंः Scam in Atal Ahar Yojana: महाराष्ट्र में अटल आहार योजना में 400 करोड़ रुपये का घोटाला!

बता दें, कई पहलवान पिछले एक हफ्ते से जंतर-मंतर पर धरना पर बैठे हुए हैं. उनकी मांग है कि जब तक बृजभूषण शरण सिंह को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर लेती, तब तक वह धरना खत्म नहीं करेंगे. वहीं पहलवानों के इन धरना को समर्थन देने कई राजनेता भी जंतर-मंतर पहुंच रहे हैं. शनिवार सुबह कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पहलवानों से मुलाकात करने पहुंची थी. वहीं बाद में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी वहां पहुंचे थे.

ये भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 4.1 रही तीव्रता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.