नई दिल्ली : अब दिल्ली में भी ड्राइव-इन वैक्सीनेशन अभियान के तहत लोग अपनी गाड़ियों में बैठे-बैठे ही टीका लगवा सकेंगे. देश के कई दूसरे हिस्सों में इस प्रकार की पहल की जा चुकी है. दिल्ली में इसकी शुरुआता द्वारका के वेगास मॉल से होगी.
आईएएस अभिषेक सिंह द्वारा टीकाकरण के लिए चलाए गए अभियान यूनाइटेड बाय ब्लड (United by Blood) के तहत गाजियाबाद और गुरुग्राम के बाद पहली बार दिल्ली में 'वैक्सीनेशन इन कार' शुरू किया जाएगा. कोविड राहत प्रयासों में इसे अहम माना जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, यूनाइटेड बाय ब्लड (United by Blood) के तहत द्वारका के वेगास मॉल में कोविशील्ड की पहली और दूसरी खुराक दी जाएगी. 26 मई यानी कल सुबह 10 बजे से 45 वर्ष से ज्यादा आयु के लाेगाें काे टीके दिए जाएंगे. इसके लिए टीके आकाश अस्पताल द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा.
वहीं 27 मई को फोर्टिस अस्पताल के साथ साझेदारी में सेलेक्ट सिटी वॉक में दोनों आयु वर्ग के नागरिकों 18 से 45 और 45+ के नागरिकों को कोवैक्सिन दिया जाएगा.
जबिक दिल्ली सरकार के साथ मिलकर गुरुवार को छत्रसाल स्टेडियम में 45 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के लिए कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खुराक के लिए अभियान चलाया जाएगा.
सिंह ने कहा 'टीकाकरण प्रक्रिया को तेज करने के लिए हमें प्रौद्योगिकी का सहारा लेना चाहिए. ताकि लाेगाें को आराम और सुरक्षा के साथ सुविधाएं प्रदान की जा सके.
मॉल और सार्वजनिक स्टेडियम में टीकाकरण अभियान चलाने का लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण करना है, चूंकि सभी लोग अपनी कारों में होंगे, सामाजिक दूरियों के मानदंडों का और बेहतर तरीके से पालन हाे सकेगा.
कार में टीकाकरण का एक तेज, सुरक्षित और अधिक सुविधाजनक तरीका है, सिंह ने कहा राज्य सरकारों से कार में टीकाकरण अभियान शुरू करने की अपील की गई है.
इसे भी पढ़ें : देश में कोरोना के 2 लाख से कम नए केस, 3,511 मौत, जानें राज्यों के हाल
उन्हाेंने उम्मीद जताई कि जल्द ही अन्य राज्य भी अपनी सुविधानुसार इसे शुरू करेंगे.