हैदराबाद : अस्पताल में इलाज करा रहे डॉ. सत्येंद्र मिश्रा के बारे में डॉक्टरों ने फैसला किया है कि उनके स्वास्थ्य पर चार से पांच दिनों तक विशेष नजर रखी जाएगी. उसके बाद सीटी स्कैन के बाद की स्थिति के अनुसार निर्णय लिया जाएगा. जरूरत पड़ने पर 15 दिनों के बाद ईसीएमओ किया जाएगा. सभी ने डॉ. सत्येंद्र के बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की है.
डॉ. सत्येंद्र मिश्रा जो पिछले एक साल से कोविड रोगियों का इलाज कर रहे थे, स्वयं कोरोना संक्रमित हो गए हैं. संक्रमण इतना बढ़ गया है कि डॉ. सत्येंद्र के फेफड़े 80 प्रतिशत तक संक्रमित हैं. उसकी हालत बिगड़ती देख उसके साथियों ने उनके बेहतर इलाज के लिए मदद की गुहार लगाई थी.
यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र : नासिक में ऑक्सीजन लीकेज से 22 लोगों की मौत, पीएम ने जताया शोक
इसके बाद उन्हें ग्रीन कॉरिडोर द्वारा सागर से भोपाल ले जाया गया फिर एयर एंबुलेंस उन्हें हैदराबाद ले जाया गया है. जहां डॉ. सत्येंद्र मिश्रा का इलाज शुरू हुआ.