नई दिल्ली : उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव डॉ. गुरुप्रसाद महापात्रा का शनिवार को कोरोना संक्रमण से निधन हो गया. ओडिशा में जन्मे आईएएस अधिकारी महापात्रा का दिल्ली के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. गुरुप्रसाद महापात्रा ने निधन पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'डीपीआईआईटी सचिव डॉ. गुरुप्रसाद महापात्रा के निधन से दुखी हूं. मैंने उनके साथ गुजरात और केंद्र में लंबे समय तक काम किया. उन्हें प्रशासनिक मामलों की बहुत अच्छी समझ थी और वह अपने अभिनव उत्साह के लिए जाने जाते थे. उनके परिवार तथा मित्रों के लिए संवेदनाएं.'
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा, डीपीआईआईटी सचिव डॉ गुरुप्रसाद महापात्रा के निधन की खबर सुनकर अत्यंत दुख हुआ. उनकी लंबी सेवा और राष्ट्र के प्रति समर्पण ने एक स्थाई प्रभाव छोड़ा है. मैं उनके परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.
-
Extremely saddened to hear about the loss of Dr. Guruprasad Mohapatra, Secretary DPIIT.
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) June 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
His long-standing service and dedication to the Nation have left a lasting impact. I convey my deepest sympathies to his family and friends.
ॐ शांति pic.twitter.com/JFwZJFDE1b
">Extremely saddened to hear about the loss of Dr. Guruprasad Mohapatra, Secretary DPIIT.
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) June 19, 2021
His long-standing service and dedication to the Nation have left a lasting impact. I convey my deepest sympathies to his family and friends.
ॐ शांति pic.twitter.com/JFwZJFDE1bExtremely saddened to hear about the loss of Dr. Guruprasad Mohapatra, Secretary DPIIT.
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) June 19, 2021
His long-standing service and dedication to the Nation have left a lasting impact. I convey my deepest sympathies to his family and friends.
ॐ शांति pic.twitter.com/JFwZJFDE1b
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी गुरुप्रसाद महापात्रा के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की. प्रधान ने ट्वीट किया कि महापात्रा ने गुजरात में शहरी विकास परिदृश्य को सुधारने में अद्वितीय योगदान दिया. उन्होंने कई सार्वजनिक उद्यमों का नेतृत्व किया और वाणिज्य और विमानन क्षेत्र को भी आगे बढ़ाया.
1986 बैच के आईएएस अधिकारी महापात्रा ने अगस्त 2019 में DPIIT के सचिव के रूप में पदभार ग्रहण किया था. DPIIT सचिव का कार्यभार संभालने से पहले, वह भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) के अध्यक्ष थे.
यह भी पढ़ें- Flying Sikh मिल्खा सिंह का निधन, शाम पांच बजे होगा अंतिम संस्कार
महापात्र ने वाणिज्य विभाग में संयुक्त सचिव के रूप में भी काम किया था, जहां उन्होंने विशेष आर्थिक क्षेत्रों (SEZs), सार्वजनिक खरीद और परियोजना निर्यात (वित्तपोषण और बीमा) को बढ़ावा देने के लिए काम किया था.