ETV Bharat / bharat

अलीगढ़ में दहेज के लिए पति बना शैतान, पत्नी का सिर मुंडवाकर इलाके में घुमाया, अंगुली काट दी

उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ में दहेज के लिए ससुरालवालों ने एक महिला पर ऐसा जुल्म किया, जिसे सुनकर आप कांप जाएंगे. ससुरालवालों ने चंद पैसों के लिए महिला की ऐसी हालत कर दी कि वह अब घर से बाहर भी नहीं निकल पा रही है.

dowry harassment case
dowry harassment case
author img

By

Published : Apr 20, 2022, 5:55 PM IST

अलीगढ़ः उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ के अकराबाद थाना क्षेत्र में दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने बहू का सिर मुड़वा कर इलाके में घुमाया. इससे भी ससुराल वालों का दिल नहीं भरा, तो वे बहू को बेसुध होने तक पीटते रहे. इसके बाद आरोपी बेहोशी की हालत में मायके के पास नहर के करीब विवाहिता को फेंक गए. इसकी जानकारी उसके मायके वालों को हुई तो वे फौरन थाना अकराबाद पहुंचे और अपनी बेटी पर हुए अत्याचार की शिकायत की. इस मामले में ससुराल पक्ष के दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

दर्ज मुकदमे के अनुसार, अलीगढ़ के अकराबाद थाना क्षेत्र के गांव पिलखना में दहेज लोभी पति अलीमुद्दीन ने अपनी पत्नी को बेरहमी से मार-पीटकर अधमरा कर दिया. इसके बाद उसने महिला का सिर मुंडवाकर घर से बाहर घुमाया. इसके बाद भी आरोपी ने पत्नी के साथ जमकर मारपीट की. महिला के बेहोश होने पर आरोपी उसे किदौली इलाके के करीब नहर में फेंक गए. लोगों ने घटना की जानकारी विवाहिता के मायके पक्ष को दी.

घटना की जानकारी देते अलीगढ़ के एसपी (ग्रामीण).

मायकेवालों ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि पीड़ित महिला हाथरस के गांव किदौली की है. उसकी शादी अकराबाद थाना क्षेत्र के कस्बा पिलखना निवासी अलीमुद्दीन से 5 साल पहले हुई थी. दंपती का एक बेटा भी है. आरोप है कि उसका पति आए दिन दहेज में रुपयों की मांग करता है. इसी को लेकर वह मारपीट करता रहता है. दहेज की मांग पूरी न होने पर आरोपी पति ने सोमवार को महिला को मारपीट कर अधमरा कर दिया, फिर उसके सिर के बाल मुंडवा दिए और हाथ की उंगली भी काट दी. आरोप है कि महिला के ससुराल पक्ष के लोग कभी पचास हजार तो कभी एक लाख रुपये दहेज की मांग करते थे.

पुलिस ने शिकायत के आधार पर पति अलीमुद्दीन, ससुर बाबूद्दीन, सास तहसीन, ननद सबीला सहित 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं महिला थाने की प्रभारी विपिन चौधरी ने बताया कि पीड़ित महिला का मेडिकल कराया जा रहा है. मामले की पड़ताल शुरु कर दी है. मामले में एसपी ग्रामीण शुभम पटेल ने बताया कि अलीगढ़ की पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. जांच पड़ताल का जिम्मा हाथरस कोतवाली पुलिस को सौंपा गया है.

पढ़ें : श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में अब सुबह-सुबह नहीं बजेगा लाउडस्पीकर

अलीगढ़ः उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ के अकराबाद थाना क्षेत्र में दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने बहू का सिर मुड़वा कर इलाके में घुमाया. इससे भी ससुराल वालों का दिल नहीं भरा, तो वे बहू को बेसुध होने तक पीटते रहे. इसके बाद आरोपी बेहोशी की हालत में मायके के पास नहर के करीब विवाहिता को फेंक गए. इसकी जानकारी उसके मायके वालों को हुई तो वे फौरन थाना अकराबाद पहुंचे और अपनी बेटी पर हुए अत्याचार की शिकायत की. इस मामले में ससुराल पक्ष के दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

दर्ज मुकदमे के अनुसार, अलीगढ़ के अकराबाद थाना क्षेत्र के गांव पिलखना में दहेज लोभी पति अलीमुद्दीन ने अपनी पत्नी को बेरहमी से मार-पीटकर अधमरा कर दिया. इसके बाद उसने महिला का सिर मुंडवाकर घर से बाहर घुमाया. इसके बाद भी आरोपी ने पत्नी के साथ जमकर मारपीट की. महिला के बेहोश होने पर आरोपी उसे किदौली इलाके के करीब नहर में फेंक गए. लोगों ने घटना की जानकारी विवाहिता के मायके पक्ष को दी.

घटना की जानकारी देते अलीगढ़ के एसपी (ग्रामीण).

मायकेवालों ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि पीड़ित महिला हाथरस के गांव किदौली की है. उसकी शादी अकराबाद थाना क्षेत्र के कस्बा पिलखना निवासी अलीमुद्दीन से 5 साल पहले हुई थी. दंपती का एक बेटा भी है. आरोप है कि उसका पति आए दिन दहेज में रुपयों की मांग करता है. इसी को लेकर वह मारपीट करता रहता है. दहेज की मांग पूरी न होने पर आरोपी पति ने सोमवार को महिला को मारपीट कर अधमरा कर दिया, फिर उसके सिर के बाल मुंडवा दिए और हाथ की उंगली भी काट दी. आरोप है कि महिला के ससुराल पक्ष के लोग कभी पचास हजार तो कभी एक लाख रुपये दहेज की मांग करते थे.

पुलिस ने शिकायत के आधार पर पति अलीमुद्दीन, ससुर बाबूद्दीन, सास तहसीन, ननद सबीला सहित 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं महिला थाने की प्रभारी विपिन चौधरी ने बताया कि पीड़ित महिला का मेडिकल कराया जा रहा है. मामले की पड़ताल शुरु कर दी है. मामले में एसपी ग्रामीण शुभम पटेल ने बताया कि अलीगढ़ की पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. जांच पड़ताल का जिम्मा हाथरस कोतवाली पुलिस को सौंपा गया है.

पढ़ें : श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में अब सुबह-सुबह नहीं बजेगा लाउडस्पीकर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.