मैसूर : मैसूर जिले के एचडी कोटे तालुक के बोगडी रोड(Bogadi Road of HD Kote Taluk of Mysore District ) पर कल रात एक व्यक्ति ने अपने दो दोस्तों को मार डाला. मृतकों की पहचान एच.डी.कोटे तालुक के कोठेगला गांव के रवि और बसवा के रूप में हुई है. वहीं, आरोपी की पहचान महेश के रूप में हुई है. पत्नी को छेड़ने पर आरोपी ने दोस्तों की हत्या की.
रवि, महेश की पत्नी को अक्सर छेड़ता था. बसवा रवि को चिढ़ाने में उसकी मदद करता था. कल रात रवि, बसवा, महेश और उसके अन्य दोस्त बोगड़ी रोड पर शराब पार्टी कर रहे थे.
ये भी पढ़ें- कर्नाटक में छात्रों ने शिक्षक के सिर पर रखा कूड़े का डिब्बा
इसी दौरान 'छड़ने' की बात आई और इसी बात पर मारपीट शुरू हो गई. क्रोधित महेश ने अपने दोस्त की मदद से कुल्हाड़ी लेकर रवि और बसवा को मार डाला. सरस्वतीपुरम थाने में मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी महेश और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है.