ETV Bharat / bharat

Double Murder In Assam: कुल्हाड़ी से पत्नी और बेटी को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार - Man kills wife and daughter

असम के बारपेटा जिले में एक वयक्ति ने अपनी पत्नी और बेटी को मौत (Men Killed His Wife And Daughter) के घाट उतार दिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने दोनों को कई बार कुल्हाड़ी से मारा, (Double Murder In Assam) जिसके बाद उनकी मौत हो गई. घटना की जानकारी इलाकाई लोगों ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 13, 2023, 10:20 PM IST

बारपेटा: 'बर्दाश्त की भी हद होती है!' एक शख्स ने अपनी पत्नी और बेटी की हत्या करने के बाद कैमरे पर यह बात कही. हत्या का यह सनसनीखेज मामला असम के बारपेटा जिले में सामने आया है. पुलिस ने बताया कि वारदात में आरोपी की पहचान ऋषभ दास के तौर पर हुई है. जानकारी सामने आई है कि आरोपी व्यक्ति ने शुक्रवार शाम को अपनी पत्नी और बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी ने इस हत्याकांड को एक कुल्हाड़ी से अंजाम दिया.

स्थानीय लोगों ने बताया कि ऋषभ दास की बारपेटा जिले के गांधीनगर इलाके में स्टेशनरी की दुकान है. शुक्रवार की शाम करीब साढ़े चार बजे पड़ोसियों को उसके घर से चीख-पुकार की आवाजें आने लगीं, जिसके बाद इलाकाई लोगों ने उसके घर पर जाकर देखा. जब वे उसके घर पर पहुंचे तो उन्होंने बिनीता दास (पत्नी) और हिया दास (बेटी) को खून से लथपथ फर्श पर पड़ा पाया.

जानकारी सामने आई है कि घटना के वक्त हिया की एक दोस्त और उसकी मां भी ऋषभ के घर पर मौजूद थीं. सबसे पहले आरोपी ने अपनी पत्नी पर धारदार हथियार कुल्हाड़ी से वार किया. जब उसकी बेटी हिया ने यह घटना देखी तो वह दौड़कर अपनी मां को बचाने के लिए भागी. तभी आरोपी ऋषभ ने अपनी बेटी पर भी हमला कर दिया. उसने पत्नी और बेटी दोनों को तब तक कुल्हाड़ी से वार करता गया, जब तक उनकी मौत नहीं हो गई.

उसके बाद आरोपी ऋषभ अपनी बेटी की दोस्त और उसकी मां पर भी हमला करने का प्रयास करने लगा, लेकिन सौभाग्य से वे एक कमरे में छिपकर अपनी जान बचाने में सफल रहे, जिसके बाद दोनों ने फोन कर पुलिस को घटना की जानकारी दी. हत्या की जानकारी मिलने के बाद बारपेटा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी ऋषभ दास को गिरफ्तार कर लिया. बारपेटा के एसपी अमिताभ सिन्हा भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की.

पुलिस आशंका जता रही है कि पारिवारिक कलह को लेकर हत्या को अंजाम दिया गया है. एक पड़ोसी ने बताया कि आरोपी ऋषभ और उसकी पत्नी के बीच कई सालों से रिश्ते अच्छे नहीं थे. हालांकि वे एक ही घर में रहते थे, लेकिन वे अलग-अलग खाना बनाते थे. बिनीता बारपेटा के गांधीनगर में एक डिपार्टमेंटल स्टोर में काम करती थी. 8 साल पहले आरोपी ने अपनी एक बहन पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी कई उंगलियां काट दी थीं.

बारपेटा: 'बर्दाश्त की भी हद होती है!' एक शख्स ने अपनी पत्नी और बेटी की हत्या करने के बाद कैमरे पर यह बात कही. हत्या का यह सनसनीखेज मामला असम के बारपेटा जिले में सामने आया है. पुलिस ने बताया कि वारदात में आरोपी की पहचान ऋषभ दास के तौर पर हुई है. जानकारी सामने आई है कि आरोपी व्यक्ति ने शुक्रवार शाम को अपनी पत्नी और बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी ने इस हत्याकांड को एक कुल्हाड़ी से अंजाम दिया.

स्थानीय लोगों ने बताया कि ऋषभ दास की बारपेटा जिले के गांधीनगर इलाके में स्टेशनरी की दुकान है. शुक्रवार की शाम करीब साढ़े चार बजे पड़ोसियों को उसके घर से चीख-पुकार की आवाजें आने लगीं, जिसके बाद इलाकाई लोगों ने उसके घर पर जाकर देखा. जब वे उसके घर पर पहुंचे तो उन्होंने बिनीता दास (पत्नी) और हिया दास (बेटी) को खून से लथपथ फर्श पर पड़ा पाया.

जानकारी सामने आई है कि घटना के वक्त हिया की एक दोस्त और उसकी मां भी ऋषभ के घर पर मौजूद थीं. सबसे पहले आरोपी ने अपनी पत्नी पर धारदार हथियार कुल्हाड़ी से वार किया. जब उसकी बेटी हिया ने यह घटना देखी तो वह दौड़कर अपनी मां को बचाने के लिए भागी. तभी आरोपी ऋषभ ने अपनी बेटी पर भी हमला कर दिया. उसने पत्नी और बेटी दोनों को तब तक कुल्हाड़ी से वार करता गया, जब तक उनकी मौत नहीं हो गई.

उसके बाद आरोपी ऋषभ अपनी बेटी की दोस्त और उसकी मां पर भी हमला करने का प्रयास करने लगा, लेकिन सौभाग्य से वे एक कमरे में छिपकर अपनी जान बचाने में सफल रहे, जिसके बाद दोनों ने फोन कर पुलिस को घटना की जानकारी दी. हत्या की जानकारी मिलने के बाद बारपेटा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी ऋषभ दास को गिरफ्तार कर लिया. बारपेटा के एसपी अमिताभ सिन्हा भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की.

पुलिस आशंका जता रही है कि पारिवारिक कलह को लेकर हत्या को अंजाम दिया गया है. एक पड़ोसी ने बताया कि आरोपी ऋषभ और उसकी पत्नी के बीच कई सालों से रिश्ते अच्छे नहीं थे. हालांकि वे एक ही घर में रहते थे, लेकिन वे अलग-अलग खाना बनाते थे. बिनीता बारपेटा के गांधीनगर में एक डिपार्टमेंटल स्टोर में काम करती थी. 8 साल पहले आरोपी ने अपनी एक बहन पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी कई उंगलियां काट दी थीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.