ETV Bharat / bharat

राजस्थान : अस्पताल के कोल्ड स्टोरेज से को-वैक्सीन की 320 डोज चोरी

जयपुर में वैक्सीन चोरी होने का मामला सामने आया है. अस्पताल के कोल्ड स्टोरेज से को-वैक्सीन की 320 डोज चोरी हो गई हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

covaxin
covaxin
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 4:00 PM IST

जयपुर : राजस्थान की राजधानी जयपुर के कांवटिया अस्पताल से को-वैक्सीन की 320 डोज चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस संबंध में अस्पताल प्रशासन की तरफ से चोरी की एफआईआर दर्ज करवाई गई है.

कांवटिया अस्पताल के कोल्ड स्टोरेज में अस्पताल के अलावा आसपास के क्षेत्रों के वैक्सीनेशन सेंटरों में सप्लाई के लिए को-वैक्सीन की डोज स्टोर करके रखी गई थी. हाल ही में जब अस्पताल प्रशासन ने कोल्ड स्टोरेज में रखी को-वैक्सीन की डोज की जांच की गई तो 320 डोज रिकॉर्ड में कम पाई गई. जिसकी सूचना अस्पताल प्रशासन ने सीएमएचओ को दी.

सरकारी अस्पताल कांवटिया से कड़ी सुरक्षा के बीच में को-वैक्सीन चोरी होने के बाद चिकित्सा महकमे में हड़कंप मच गया है. सीएमएचओ प्रथम नरोत्तम शर्मा ने बताया कि अस्पताल प्रशासन ने उन्हें कोल्ड स्टोरेज से को-वैक्सीन की 320 डोज चोरी होने की सूचना दी है. जिस पर उन्होंने तुरंत अस्पताल प्रशासन को कानूनी कार्रवाई करने के लिए एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें :- ओडिशा में टीके की कमी के कारण 11 जिलों में रोका गया टीकाकरण अभियान

कांवटिया अस्पताल के अधीक्षक की तरफ से वैक्सीन चोरी होने का मामला दर्ज करवाया गया है. अस्पताल के कोल्ड स्टोरेज से विभिन्न वैक्सीनेशन सेंटर्स पर वैक्सीन भेजने के दौरान वैक्सीन के डोज चोरी होने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

जयपुर : राजस्थान की राजधानी जयपुर के कांवटिया अस्पताल से को-वैक्सीन की 320 डोज चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस संबंध में अस्पताल प्रशासन की तरफ से चोरी की एफआईआर दर्ज करवाई गई है.

कांवटिया अस्पताल के कोल्ड स्टोरेज में अस्पताल के अलावा आसपास के क्षेत्रों के वैक्सीनेशन सेंटरों में सप्लाई के लिए को-वैक्सीन की डोज स्टोर करके रखी गई थी. हाल ही में जब अस्पताल प्रशासन ने कोल्ड स्टोरेज में रखी को-वैक्सीन की डोज की जांच की गई तो 320 डोज रिकॉर्ड में कम पाई गई. जिसकी सूचना अस्पताल प्रशासन ने सीएमएचओ को दी.

सरकारी अस्पताल कांवटिया से कड़ी सुरक्षा के बीच में को-वैक्सीन चोरी होने के बाद चिकित्सा महकमे में हड़कंप मच गया है. सीएमएचओ प्रथम नरोत्तम शर्मा ने बताया कि अस्पताल प्रशासन ने उन्हें कोल्ड स्टोरेज से को-वैक्सीन की 320 डोज चोरी होने की सूचना दी है. जिस पर उन्होंने तुरंत अस्पताल प्रशासन को कानूनी कार्रवाई करने के लिए एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें :- ओडिशा में टीके की कमी के कारण 11 जिलों में रोका गया टीकाकरण अभियान

कांवटिया अस्पताल के अधीक्षक की तरफ से वैक्सीन चोरी होने का मामला दर्ज करवाया गया है. अस्पताल के कोल्ड स्टोरेज से विभिन्न वैक्सीनेशन सेंटर्स पर वैक्सीन भेजने के दौरान वैक्सीन के डोज चोरी होने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.