ETV Bharat / bharat

Chardham Yatra 2023: 25 अप्रैल को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट, 22 अप्रैल से शुरू होगी चारधाम यात्रा - चारधाम यात्रा 2023

केदारनाथ के कपाट खुलने की तारीख तय हो गई है. इस बार केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खुलेंगे. कपाट खुलने का समय सुबह 6 बजकर 20 मिनट होगा. गंगोत्री, यमुनोत्री और बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि पहले ही घोषित हो चुकी है.

Uttarakhand Chardham Yatra
केदारनाथ मंदिर
author img

By

Published : Feb 18, 2023, 10:28 AM IST

Updated : Feb 18, 2023, 1:41 PM IST

25 अप्रैल को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट

उत्तराखंड: उत्तराखंड की चारधाम यात्रा इस बार 22 अप्रैल से शुरू हो रही है. गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के कपाट 22 अप्रैल को खुल रहे हैं. मोक्षधाम बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को दर्शन के लिए खुल रहे हैं. आज महाशिवरात्रि के दिन 12 ज्योतिर्लिंगों में एक भगवान केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख भी तय हो गयी है. बाबा केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल ओमकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में धाम के कपाट खुलने की तिथि विधि विधान से तय हुई.

25 अप्रैल को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट: ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि आज घोषित हो गई है. महाशिवरात्रि पर ऊखीमठ के ओमकारेश्वर मंदिर में विधि विधान से केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख की घोषणा की गई. केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खुलेंगे. बदरी केदार मंदिर समिति ने इसके साथ ही बाबा केदारनाथ की डोली केदारनाथ धाम रवाना होने का पूरा कार्यक्रम भी जारी कर दिया है.

21 अप्रैल को ऊखीमठ से प्रस्थान करेगी बाबा केदार की डोली: बदरी केदार मंदिर समिति की ओर से जारी डोली प्रस्थान कार्यक्रम के अनुसार ऊखीमठ के ओमकारेश्वर मंदिर से बाबा केदार की डोली 21 अप्रैल को प्रस्थान करेगी. 21 अप्रैल को बाबा की डोली गुप्तकाशी में रात्रि विश्राम करेगी. 22 अप्रैल को बाबा की डोली फाटा पहुंचेगी. 22 को फाटा में ही डोली विश्राम करेगी.

23 अप्रैल को बाबा केदारनाथ की डोली गौरीकुंड पहुंचेगी. डोली का रात्रि विश्राम गौरीकुंड में ही होगा. 24 अप्रैल की सुबह बाबा केदारनाथ की डोली गौरीकुंड से रवाना होगी. इसी दिन शाम को डोली केदारनाथ धाम पहुंच जाएगी. 25 अप्रैल की सुबह केदारनाथ धाम के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए विधि विधान से खोल दिए जाएंगे. बाबा केदारनाथ धाम के कपाट मेष लग्न में सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर खोले जाएंगे.

22 अप्रैल से शुरू होगी उत्तराखंड चारधाम यात्रा: उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2023 की शुरुआत 22 अप्रैल से हो रही है. अब चारों धामों गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ के कपाट खुलने की तिथि घोषित हो चुकी है. सबसे पहले गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खोले जाएंगे. इसके बाद केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे. आखिर में बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे.
ये भी पढ़ें: Chardham Yatra Fare 2023: चारधाम यात्रा हुई महंगी, किराए में 5 फीसदी की बढ़ोतरी

अक्षय तृतीया को खुलेंगे गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट: उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री दोनों धामों के कपाट अक्षय तृतीया पर 22 अप्रैल को खोले जाएंगे. चमोली जिले में स्थित बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे. केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खुलेंगे. इस तरह 22 अप्रैल से उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा की शुरुआत हो जाएगी. उत्तराखंड चारधाम यात्रा 6 महीने तक चलेगी.

25 अप्रैल को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट

उत्तराखंड: उत्तराखंड की चारधाम यात्रा इस बार 22 अप्रैल से शुरू हो रही है. गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के कपाट 22 अप्रैल को खुल रहे हैं. मोक्षधाम बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को दर्शन के लिए खुल रहे हैं. आज महाशिवरात्रि के दिन 12 ज्योतिर्लिंगों में एक भगवान केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख भी तय हो गयी है. बाबा केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल ओमकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में धाम के कपाट खुलने की तिथि विधि विधान से तय हुई.

25 अप्रैल को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट: ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि आज घोषित हो गई है. महाशिवरात्रि पर ऊखीमठ के ओमकारेश्वर मंदिर में विधि विधान से केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख की घोषणा की गई. केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खुलेंगे. बदरी केदार मंदिर समिति ने इसके साथ ही बाबा केदारनाथ की डोली केदारनाथ धाम रवाना होने का पूरा कार्यक्रम भी जारी कर दिया है.

21 अप्रैल को ऊखीमठ से प्रस्थान करेगी बाबा केदार की डोली: बदरी केदार मंदिर समिति की ओर से जारी डोली प्रस्थान कार्यक्रम के अनुसार ऊखीमठ के ओमकारेश्वर मंदिर से बाबा केदार की डोली 21 अप्रैल को प्रस्थान करेगी. 21 अप्रैल को बाबा की डोली गुप्तकाशी में रात्रि विश्राम करेगी. 22 अप्रैल को बाबा की डोली फाटा पहुंचेगी. 22 को फाटा में ही डोली विश्राम करेगी.

23 अप्रैल को बाबा केदारनाथ की डोली गौरीकुंड पहुंचेगी. डोली का रात्रि विश्राम गौरीकुंड में ही होगा. 24 अप्रैल की सुबह बाबा केदारनाथ की डोली गौरीकुंड से रवाना होगी. इसी दिन शाम को डोली केदारनाथ धाम पहुंच जाएगी. 25 अप्रैल की सुबह केदारनाथ धाम के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए विधि विधान से खोल दिए जाएंगे. बाबा केदारनाथ धाम के कपाट मेष लग्न में सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर खोले जाएंगे.

22 अप्रैल से शुरू होगी उत्तराखंड चारधाम यात्रा: उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2023 की शुरुआत 22 अप्रैल से हो रही है. अब चारों धामों गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ के कपाट खुलने की तिथि घोषित हो चुकी है. सबसे पहले गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खोले जाएंगे. इसके बाद केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे. आखिर में बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे.
ये भी पढ़ें: Chardham Yatra Fare 2023: चारधाम यात्रा हुई महंगी, किराए में 5 फीसदी की बढ़ोतरी

अक्षय तृतीया को खुलेंगे गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट: उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री दोनों धामों के कपाट अक्षय तृतीया पर 22 अप्रैल को खोले जाएंगे. चमोली जिले में स्थित बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे. केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खुलेंगे. इस तरह 22 अप्रैल से उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा की शुरुआत हो जाएगी. उत्तराखंड चारधाम यात्रा 6 महीने तक चलेगी.

Last Updated : Feb 18, 2023, 1:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.