सिरोही. जिले के आबूरोड सदर थाने में मंगलवार शाम को एक बच्चे को कुत्तों द्वारा नोचकर मारने का मामला दर्ज हुआ है. मामला सदर थाने के क्यारिया गांव का है. यहां 27 जुलाई की सुबह एक 6 वर्ष के मासूम को 5-6 कुत्तों ने जगह-जगह काटा था, जिससे उसकी मौत हो गई.
सदर थानाधिकारी प्रवीण आचार्य ने बताया कि 27 जुलाई की सुबह क्यारिया गांव में रहने वाले झामर गांव निवासी अमृत गरासिया का 6 वर्षीय पुत्र जसवंत घर से 100 मीटर दूर शौच के लिए गया था. यहां 5-6 कुत्तों ने उसे जगह-जगह से काट लिया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई. काफी देर तक जसवंत के घर नहीं आने पर परिजनों ने उसे ढूंढा तो शव खेत में पड़ा मिला. साथ ही शव पर जगह-जगह कुत्तों के काटने और नोचने के निशान थे.
थानाधिकारी ने बताया कि बिना किसी को बताए परिजनों ने बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया. सोमवार रात को गांव के एक ग्रामीण ने पुलिस और प्रशासन को घटना की सूचना दी. जिसके बाद जिला कलेक्टर के आदेश पर मंगलवार दोपहर में पंचायत समिति बीडीओ नवलाराम मौके पर पहुंचे, यहां परिजनो से बात करके आवश्यक सहायता राशि दिलवाने का आश्वासन दिया. बीडीओ नवलाराम ने बताया कि मंगलवार को जैसे ही सूचना मिली तो मौके पर गए. परिजनों ने बताया कि घर से महज 100 मीटर की दूरी पर कुत्तों द्वारा बच्चे को नोचा गया था, जिससे उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि परिजनों को सरकारी सहायता के लिए आवश्यक प्रयास किए जाएंगे.
घर में इकलौता बेटा था जसवंतः मृतक जसवंत अमृत गरासिया का इकलौता पुत्र था. इसके साथ ही अमृत गरासिया के तीन पुत्रियां हैं. जसवंत का 20 दिन पूर्व ही सरकारी स्कूल में दाखिला करवाया था. मृतक के पिता अमृत गरासिया झमार निवासी हैं, लेकिन क्यारिया में अपने ससुराल में खेती का कार्य पिछले लम्बे समय से कर रहे हैं और परिवार के साथ क्यारिया में रहते हैं.