हाथरस : जिले के सासनी कोतवाली क्षेत्र में सड़क किनारे एक वृद्ध का शव कुत्ते नोचते रहे. जब आसपास के लोगों ने देखा तो कुत्तों को भगाया और पुलिस को सूचना दी. कुछ ही देर में लोगों की वहां भीड़ जुट गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचने के बाद शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन मृतक के बारे में कुछ पता नहीं चला. आसपास के इलाके में भी खोजखबर की गई. इसके पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
शुक्रवार सुबह वृद्ध का शव सासनी कोतवाली से करीब पांच सौ मीटर दूर इगलास रोड के किनारे पाया गया. सबसे पहले उधर से गुजरने वालों की नजर शव पर पड़ी. शव को कुत्ते नोच रहे थे. कुत्तों ने शव को कई जगह से खा लिया था. इसके कुछ देर बाद ही वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने कुत्तों को भगाया और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने पहुंचने के बाद शव के पास शिनाख्त से जुड़े कागजात तलाशे लेकिन कुछ नहीं मिला. इसके बाद आसपास के लोगों से शिनाख्त करवाई. हालांकि कोई भी वृद्ध के बारे में कुछ नहीं बता सका. इसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सासनी कोतवाली के एसएचओ केडी शर्मा ने बताया कि सड़क के किनारे वृद्ध का शव के पड़े होने की सूचना मिली थी. पता चला है कि मृतक विक्षिप्त था. वह इधर-उधर घूमता रहता था. आशंका है कि ठंड की वजह से इसकी मौत हुई होगी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा. इधर, इलाके में इस घटना को लेकर तरह-तहर की चर्चाएं हैं. कोतवाली के पास ही शव पड़े होने और कुत्तों के नोचने की घटना से हर कोई हैरान है.
यह भी पढ़ें : हाथरस में नाबालिग से रेप: वीडियो शूट करके सोशल मीडिया पर किया अपलोड, आरोपी हिरासत में
यह भी पढ़ें : फेसबुक पर भगवान राम को लेकर की अभद्र टिप्पणी, आरोपी गिरफ्तार