बरेली: सीबीगंज थाना क्षेत्र में कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला मंगलवार देर शाम का है. ईदगाह के पास खेल रहे बच्चों पर खूंखार कुत्तों ने हमला कर दिया. इसमें एक 10 साल का मासूम अयान गंभीर रूप से घायल हो गया. अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. बच्चे की मौत होने से घर में कोहराम मच गया. इसके अलावा एक 5 वर्षीय बच्चे पर भी कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया. उसको एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सीबीगंज थाना क्षेत्र के खना गोटिया में खूंखार कुत्तों का आतंक बना हुआ है. ये कुत्ते आए दिन किसी न किसी को काटकर घायल कर देते हैं. मंगलवार देर शाम को अयान अपने चार-पांच साथियों के साथ ईदगाह के पास खेल रहा था कि तभी खूंखार कुत्तों ने बच्चों पर हमला कर दिया. कुत्तों के हमले में कुछ बच्चे पेड़ पर चढ़ गए, जबकि अयान नीचे ही रह गया. उसको कुत्तों ने घेर लिया और काट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जैसे ही बच्चों की चीख-पुकार की आवाज आसपास के लोगों को सुनाई दी, वे दौड़ पड़े. मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने बच्चों को कुत्तों के झुंड से बचाया. लेकिन, तब तक अयान को कुत्तों ने गंभीर रूप से घायल कर दिया था.
10 वर्षीय अयान के पिता इरफान ने बताया कि मंगलवार शाम को उनका बेटा अयान अपने चार पांच दोस्तों के साथ खेल रहा था कि तभी खूंखार कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया. कुत्तों के हमले में अयान गंभीर रूप से घायल हो गया. वे उसे लेकर अस्पताल दौड़े. लेकिन, तब तक अयान की मौत हो चुकी थी.
एक और मासूम को कुत्तों ने किया घायल
खूंखार कुत्तों के हमले में जहां अयान की जान चली गई, वहीं उसी के ही गांव में नहर के पास रहने वाले 5 वर्षीय अर्श पर भी कुत्तों ने हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि मंगलवार को वह घर के बाहर खेल रहा था कि इसी दौरान कुत्तों का झुंड वहां पहुंच गया. कुत्ते बच्चे को काटने लगे. बच्चे की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कुत्तों को भगाया. घायल बच्चे को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी में मां-बेटी की धारदार हथियार से हत्या, जांच में जुटी पुलिस