ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर : पाक से वार्ता की हिमायत पर महबूबा मुफ्ती के खिलाफ प्रदर्शन - जम्मू कश्मीर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सर्वदलीय बैठक से पहले पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के बयान को लेकर विरोध का दौर जारी है. जम्मू में डोगरा फ्रंट ने महबूबा मुफ्ती के खिलाफ प्रदर्शन किया.

महबूबा मुफ्ती के खिलाफ प्रदर्शन
महबूबा मुफ्ती के खिलाफ प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 24, 2021, 10:43 AM IST

Updated : Jun 24, 2021, 10:54 AM IST

जम्मू : डोगरा फ्रंट ने जम्मू में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. डोगरा फ्रंट महबूबा मुफ्ती के उस बयान से खफा है जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के साथ वार्ता की हिमायत की थी.

डोगरा फ्रंट के पदाधिकारियों का कहना है कि 'पाकिस्तान से बातचीत का कोई औचित्य नहीं है. पाकिस्तान से बात की हिमायत करने वाली महबूबा मुफ्ती को तिहाड़ जेल भेजना चाहिए.' प्रदर्शनकारियों ने कहा कि भारत ने जैसा जवाब बालाकोट के बाद दिया था, पाकिस्तान को वैसा ही जवाब देना चाहिए.

महबूबा मुफ्ती के खिलाफ प्रदर्शन

गौरतलब है कि बीते दिनों पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली सर्वदलीय बैठक के लिए गुपकार जन घोषणापत्र गठबंधन (पीएजीडी) ने बैठक कर रणनीति तय की थी. जम्मू-कश्मीर (jammu-kashmir) का विशेष दर्जा (special status) समाप्त होने के बाद मुख्यधारा के छह दलों ने पीएजीडी का गठन किया था.

प्रधानमंत्री के निमंत्रण पर चर्चा करने के लिए पीएजीडी के नेताओं ने नेकां अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के आवास पर बैठक की थी. बैठक के बाद नेकां अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि प्रधानमंत्री की बैठक में गुपकार शामिल होगा. वहीं, महबूबा ने पाकिस्तान से बातचीत वाला बयान दिया था.

महबूबा ने ये दिया था बयान

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि केंद्र को कश्मीर मुद्दे का हल करने के लिए पाकिस्तान सहित हर किसी से बात करनी चाहिए. उनका कहना था कि 'वे (भारत) दोहा में तालिबान के साथ वार्ता कर रहे हैं. उन्हें समाधान (कश्मीर मुद्दा) के लिए जम्मू कश्मीर में सभी के साथ और पाकिस्तान के साथ वार्ता करनी चाहिए.

पढ़ें : 'पीएम के साथ बैठक से पहले महबूबा मुफ्ती का 'पाक-राग'

जम्मू : डोगरा फ्रंट ने जम्मू में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. डोगरा फ्रंट महबूबा मुफ्ती के उस बयान से खफा है जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के साथ वार्ता की हिमायत की थी.

डोगरा फ्रंट के पदाधिकारियों का कहना है कि 'पाकिस्तान से बातचीत का कोई औचित्य नहीं है. पाकिस्तान से बात की हिमायत करने वाली महबूबा मुफ्ती को तिहाड़ जेल भेजना चाहिए.' प्रदर्शनकारियों ने कहा कि भारत ने जैसा जवाब बालाकोट के बाद दिया था, पाकिस्तान को वैसा ही जवाब देना चाहिए.

महबूबा मुफ्ती के खिलाफ प्रदर्शन

गौरतलब है कि बीते दिनों पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली सर्वदलीय बैठक के लिए गुपकार जन घोषणापत्र गठबंधन (पीएजीडी) ने बैठक कर रणनीति तय की थी. जम्मू-कश्मीर (jammu-kashmir) का विशेष दर्जा (special status) समाप्त होने के बाद मुख्यधारा के छह दलों ने पीएजीडी का गठन किया था.

प्रधानमंत्री के निमंत्रण पर चर्चा करने के लिए पीएजीडी के नेताओं ने नेकां अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के आवास पर बैठक की थी. बैठक के बाद नेकां अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि प्रधानमंत्री की बैठक में गुपकार शामिल होगा. वहीं, महबूबा ने पाकिस्तान से बातचीत वाला बयान दिया था.

महबूबा ने ये दिया था बयान

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि केंद्र को कश्मीर मुद्दे का हल करने के लिए पाकिस्तान सहित हर किसी से बात करनी चाहिए. उनका कहना था कि 'वे (भारत) दोहा में तालिबान के साथ वार्ता कर रहे हैं. उन्हें समाधान (कश्मीर मुद्दा) के लिए जम्मू कश्मीर में सभी के साथ और पाकिस्तान के साथ वार्ता करनी चाहिए.

पढ़ें : 'पीएम के साथ बैठक से पहले महबूबा मुफ्ती का 'पाक-राग'

Last Updated : Jun 24, 2021, 10:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.