ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : मालिक की जान बचाने के लिए कोबरा से भिड़ा 'राजा', गंवाई जान - सांप ने कुत्ते को डस लिया

कर्नाटक के विजयपुरा में एक कुत्ता अपने मालिक की जान बचाने के लिए कोबरा सांप से भिड़ गया. सांप ने कुत्ते को डस लिया जिससे उसकी मौत हो गई.

raja
raja
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 2:29 PM IST

विजयपुरा (कर्नाटक) : मलिक के प्रति कुत्ते की वफादारी के मामले नए नहीं है. कर्नाटक में भी एक ऐसा मामला सामने आया है जब मालिक को बचाने के लिए कुत्ते ने सांप से लड़ते हुए अपनी जान दे दी.

देवराहिपरागी के पंचायत सदस्य कल्लन गौड़ा पाटिल के फार्महाउस में राजा नाम के एक कुत्ते ने सांप से लड़ते समय अपनी जान गंवा दी. कल्लनगौड़ा पाटिल ने 9 साल पहले डबरमैन कुत्ता राजा 5000 रुपये में खरीदा था.

राजा कल्लन गौड़ा के फार्महाउस पर रखवाली करता था. 5 महीने पहले भी उसने फार्महाउस में एक कोबरा मारा था. दो दिन पहले कल्लन गौड़ा पाटिल जब फार्महाउस में काम कर रहे थे, उनके ट्रैक्टर में 6 फुट लंबा कोबरा छिपा था.

पढ़ें- कर्नाटक के किसान के पास है ₹ 61 लाख का 'गजेंद्र'

कल्लन गौड़ा की नजर उस पर नहीं पड़ी लेकिन राजा ने उसे देख लिया. राजा ने उस पर धावा बोल दिया. इसी दौरान सांप ने राजा को डस लिया. आधे घंटे बाद राजा की मौत हो गई. राजा की मौत से कल्लन का परिवार बेहद दुखी है.

विजयपुरा (कर्नाटक) : मलिक के प्रति कुत्ते की वफादारी के मामले नए नहीं है. कर्नाटक में भी एक ऐसा मामला सामने आया है जब मालिक को बचाने के लिए कुत्ते ने सांप से लड़ते हुए अपनी जान दे दी.

देवराहिपरागी के पंचायत सदस्य कल्लन गौड़ा पाटिल के फार्महाउस में राजा नाम के एक कुत्ते ने सांप से लड़ते समय अपनी जान गंवा दी. कल्लनगौड़ा पाटिल ने 9 साल पहले डबरमैन कुत्ता राजा 5000 रुपये में खरीदा था.

राजा कल्लन गौड़ा के फार्महाउस पर रखवाली करता था. 5 महीने पहले भी उसने फार्महाउस में एक कोबरा मारा था. दो दिन पहले कल्लन गौड़ा पाटिल जब फार्महाउस में काम कर रहे थे, उनके ट्रैक्टर में 6 फुट लंबा कोबरा छिपा था.

पढ़ें- कर्नाटक के किसान के पास है ₹ 61 लाख का 'गजेंद्र'

कल्लन गौड़ा की नजर उस पर नहीं पड़ी लेकिन राजा ने उसे देख लिया. राजा ने उस पर धावा बोल दिया. इसी दौरान सांप ने राजा को डस लिया. आधे घंटे बाद राजा की मौत हो गई. राजा की मौत से कल्लन का परिवार बेहद दुखी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.