उडुपी (कर्नाटक) : कर्नाटक के उडुपी के एक कॉलेज हास्टल के दो वार्डन के द्वारा कुत्ते को डंडे से पीट-पीट कर मार डालने की घटना सोशल मीडिया में वायरल हो गई है. मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना के बारे में बताया जाता है कि कॉलेज की एक छात्रा के साथ कुत्ते को खेलने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. वहीं कुत्ते को मारने का वीडियो मोबाइल से बना लिए जाने के साथ ही वायरल कर दिया गया. घटना उड्डुी जिले के काटापडी शिरवा बंटकल के माधवा वदिराजा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट कॉलेज के पास हुई. घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है.
वायरल वीडियो के मुताबिक कॉलेज हॉस्टल के वार्डन राजेश और नागराज ने कुत्ते को डंडे से बुरी तरह पीट-पीट कर मार डाला. इस संबंध में शिरवा थाने में मंजुला करकेरा ने मामला दर्ज कराया है. वहीं माधवराज एनिमल केयर ट्रस्ट की प्रमुख बबीता माधवराज ने कुत्ते को मारने के संबंध में बयान दिया है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, हॉस्टल वार्डन नागराज और राजेश ने कुत्ते को एक बोरे में डालकर डंडे से पीट-पीट कर मार डाला.
इतना ही नहीं आरोपियों ने कुत्ते को मारने के बाद उसके शव को कॉलेज के वाहन से ले जाकर उसको ठिकाने लगा दिया. मामले में मंजुला करकेरा की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 428, धारा 429 और पीसीए एक्ट 11 के तहत केस दर्ज किया है. माधवराज एनिमल केयर ट्रस्ट की प्रमुख बबीता माधवराज ने इस घटना को एक अमानवीय और क्रूर कृत्य बताते हुए कहा है कि आरोपियों को सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस कुत्ते की मौत के लिए न्याय दिया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें - मनचलों पर भौंकता था पालतू कुत्ता तो जहर देकर मार डाला