ETV Bharat / bharat

राजस्थानः श्वान ने किया 6 बच्चों पर हमला, दो मासूम के चेहरे को बुरी तरह नोचा...प्लास्टिक सर्जरी की नौबत - ETV Bharat Rajasthan News

राजस्थान के कोटा शहर में श्वान का आतंक बढ़ता जा रहा है. बीते कुछ समय में श्वान कई लोगों (Dog Injured Childs in Kota) को घायल कर चुका है. शनिवार को भी एक श्वान ने 6 बच्चों पर अटैक कर दिया. इनमें दो बच्चे के चेहरे को श्वान ने बुरी तरह नोच डाला है. डॉक्टर ने प्लास्टिक सर्जरी करने की बात कही है.

Dog Attacked 6 Kids in Kota, Dog Injured Childs in Kota
श्वान ने किया 6 बच्चों पर हमला.
author img

By

Published : Nov 5, 2022, 7:55 PM IST

कोटा. शहर के कई इलाकों में डॉग बाइट की घटनाएं लगातार हो रही हैं. शनिवार को भी एक श्वान ने 6 बच्चों पर अटैक कर घायल (Dog Attacked 6 Kids in Kota) कर दिया. इसमें दो बच्चों के के चेहरे पर काफी गहरे जख्म हैं. दोनों बच्चों का इलाज एमबीएस अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं, चार बच्चों को भी हल्की चोटें आई हैं, जिनके नामों की पुष्टि अभी नहीं हुई है.

मामले के अनुसार बालिता रोड स्थित बापू बस्ती में श्वान ने दो बच्चे राकेश और वंश पर हमला (Dog Injured Childs in Kota) कर दिया. श्वान ने राकेश के दाएं तरफ का पूरा गाल नोच लिया. राकेश के लिए चिकित्सकों ने प्लास्टिक सर्जरी करवाने की बात कही है. वंश के पिता सत्यप्रकाश का कहना है कि बच्चा डेढ़ साल का है और परिसर में ही खेल रहा था. अचानक एक श्वान आया और उसने बच्चे को कई जगह से चेहरे पर नोच लिया. जब तक बच्चे को बचाने के लिए दौड़ा तब तक श्वान उसे बुरी तरह से घायल कर चुका था. दोनों बच्चों का एमबीएस अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने श्वान को पकड़ने और नगर निगम के कार्मिकों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

श्वान ने किया 6 बच्चों पर हमला.

पढ़ें. कोटा में पागल डॉग का आतंक, 24 लोगों को कर चुका है घायल

तीन दिन पहले 12 लोगों पर किया था अटैक : आवारा श्वान की समस्या कोटा में काफी दिनों (Kota Dog Bite Case) से है. तीन दिन पहले भी थेकड़ा इलाके के शिवसागर कहार बस्ती में 12 लोगों पर एक आवारा श्वान ने अटैक कर दिया था. श्वान ने घरों के बाहर बैठी महिलाओं और बच्चों को भी उसने अपना शिकार बनाया. यह संख्या 2 दिनों में 12 पर पहुंच गई. स्थानीय नागरिकों के आक्रोश जताने के बाद नगर निगम से टीम बुलवाई और श्वान को पकड़ा गया.

कोटा. शहर के कई इलाकों में डॉग बाइट की घटनाएं लगातार हो रही हैं. शनिवार को भी एक श्वान ने 6 बच्चों पर अटैक कर घायल (Dog Attacked 6 Kids in Kota) कर दिया. इसमें दो बच्चों के के चेहरे पर काफी गहरे जख्म हैं. दोनों बच्चों का इलाज एमबीएस अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं, चार बच्चों को भी हल्की चोटें आई हैं, जिनके नामों की पुष्टि अभी नहीं हुई है.

मामले के अनुसार बालिता रोड स्थित बापू बस्ती में श्वान ने दो बच्चे राकेश और वंश पर हमला (Dog Injured Childs in Kota) कर दिया. श्वान ने राकेश के दाएं तरफ का पूरा गाल नोच लिया. राकेश के लिए चिकित्सकों ने प्लास्टिक सर्जरी करवाने की बात कही है. वंश के पिता सत्यप्रकाश का कहना है कि बच्चा डेढ़ साल का है और परिसर में ही खेल रहा था. अचानक एक श्वान आया और उसने बच्चे को कई जगह से चेहरे पर नोच लिया. जब तक बच्चे को बचाने के लिए दौड़ा तब तक श्वान उसे बुरी तरह से घायल कर चुका था. दोनों बच्चों का एमबीएस अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने श्वान को पकड़ने और नगर निगम के कार्मिकों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

श्वान ने किया 6 बच्चों पर हमला.

पढ़ें. कोटा में पागल डॉग का आतंक, 24 लोगों को कर चुका है घायल

तीन दिन पहले 12 लोगों पर किया था अटैक : आवारा श्वान की समस्या कोटा में काफी दिनों (Kota Dog Bite Case) से है. तीन दिन पहले भी थेकड़ा इलाके के शिवसागर कहार बस्ती में 12 लोगों पर एक आवारा श्वान ने अटैक कर दिया था. श्वान ने घरों के बाहर बैठी महिलाओं और बच्चों को भी उसने अपना शिकार बनाया. यह संख्या 2 दिनों में 12 पर पहुंच गई. स्थानीय नागरिकों के आक्रोश जताने के बाद नगर निगम से टीम बुलवाई और श्वान को पकड़ा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.