ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर: मंदिर में तोड़फोड़ के बाद कई जगह विरोध- प्रदर्शन

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में मंदिर में तोड़फोड़ की घटना के बाद इलाके में तनाव है. लोगों ने इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और उपद्रवियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की.

author img

By

Published : Jun 6, 2022, 1:21 PM IST

Doda Unidentified miscreants vandalised the temple in Bhaderwah area of Doda District
जम्मू कश्मीर: मंदिर में तोड़फोड़, कई जगह विरोध- प्रदर्शन

श्रीनगर: डोडा जिले के भद्रवाह में मंदिर में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. यह तोड़फोड़ रविवार देर रात की गयी. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि सोमवार तड़के इस वारदात को अंजाम दिया गया. यह खबर फैलने के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. स्थानीय निवासियों ने नारेबाजी करते हुए कई जगह प्रदर्शन भी किया.

खबरों के अनुसार भद्रवाह में प्राचीन वासुकी नाग मंदिर में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. इस वासुकी नाग मंदिर भद्रवाह को भद्रकाशी के नाम से भी जाना जाता है. जानकारी के अनुसार आज सुबह पुजारी जब मंदिर में रोजमर्रा की तरह पूजा पाठ करने पहुंचे तो मंदिर की स्थिति देखकर दंग रह गये.

मंदिर में सारा सामान बिखरा हुआ देखा. मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी. यह खबर आग की तरह फैल गयी. देखते ही देखते काफी संख्या में लोग एकत्र हो गये और इस इसके खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इस घटना से लोगों में भारी रोष देखने को मिला. विभिन्न हिंदू संगठन सड़क पर उतर आए.

ये भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर : किश्तवाड़ में हिजबुल कमांडर तालिब हुसैन गिरफ्तार

उन्होंने जमकर नारेबाजी की और मंदिर को निशाना बनाने वालों पर कार्रवाई की मांग की. प्रदर्शनकारी उपद्रवियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की. इस बीच, जिला प्रशासन और पुलिस ने तुरंत कदम उठाते हुए किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूरे भद्रवाह में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं.

श्रीनगर: डोडा जिले के भद्रवाह में मंदिर में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. यह तोड़फोड़ रविवार देर रात की गयी. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि सोमवार तड़के इस वारदात को अंजाम दिया गया. यह खबर फैलने के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. स्थानीय निवासियों ने नारेबाजी करते हुए कई जगह प्रदर्शन भी किया.

खबरों के अनुसार भद्रवाह में प्राचीन वासुकी नाग मंदिर में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. इस वासुकी नाग मंदिर भद्रवाह को भद्रकाशी के नाम से भी जाना जाता है. जानकारी के अनुसार आज सुबह पुजारी जब मंदिर में रोजमर्रा की तरह पूजा पाठ करने पहुंचे तो मंदिर की स्थिति देखकर दंग रह गये.

मंदिर में सारा सामान बिखरा हुआ देखा. मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी. यह खबर आग की तरह फैल गयी. देखते ही देखते काफी संख्या में लोग एकत्र हो गये और इस इसके खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इस घटना से लोगों में भारी रोष देखने को मिला. विभिन्न हिंदू संगठन सड़क पर उतर आए.

ये भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर : किश्तवाड़ में हिजबुल कमांडर तालिब हुसैन गिरफ्तार

उन्होंने जमकर नारेबाजी की और मंदिर को निशाना बनाने वालों पर कार्रवाई की मांग की. प्रदर्शनकारी उपद्रवियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की. इस बीच, जिला प्रशासन और पुलिस ने तुरंत कदम उठाते हुए किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूरे भद्रवाह में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.