उदयपुर : देश और प्रदेश में कोरोना केस लगातार बढ़ रहा है. इस दौरान लोग जिंदगी और मौत के बीच में जूझ रहे हैं. इस आपदा की घड़ी में रेमडेसिवीर की कमी सामने आ रही है. वहीं कुछ लोग इसका फायदा उठा रहे हैं. पुलिस ने उदयपुर में रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
राजस्थान के उदयपुर में दिनोंदिन कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. इस बीच बुधवार को पुलिस की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. ये दोनों लोग इंजेक्शन को 35 हजार रुपए में बेच रहे थे. फिलहाल पुलिस इन लोगों से मिले हुए अन्य लोगों की भी पूछताछ कर रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इंजेक्शन की कालाबाजारी करने का आरोपी एक डॉक्टर और मेडिकल छात्र है. जिसमें आरोपी डॉक्टर मोहम्मद अभीर एक प्राइवेट हॉस्पिटल में काम करता था और मोहित पाटीदार मेडिकल कॉलेज में सेकंड ईयर का छात्र है. पुलिस दोनों की ही कॉल डिटेल खंगालने में जुटी हुई है. पुलिस जानने में जुटी है कि इन लोगों ने अब तक कितने लोगों को अपने जाल में फंसाया है.
यह भी पढ़ें. IIT प्रोफेसर का दावा, जानिए राजस्थान में कब होगा कोरोना का पीक टाइम
फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है. उदयपुर में भी बुधवार को आई कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट में 1101 नए संक्रमित केस दर्ज हुए हैं. दूसरी ओर बढ़ते केस को देखते हुए कुछ लोग कालाबाजारी में भी जुटे हुए हैं. जिसको लेकर पुलिस विभाग लगातार अलर्ट है.