पुरी : तमिलनाडु से डीएमके सांसद डीआरएस सेंथिल ने ओडिशा की रोजी बेहरा को आर्थिक मदद प्रदान की है. बता दें, रोजी बेहरा पिपिली डेलंगा निर्वाचन क्षेत्र के चैनपुर पंचायत के गोर्डापीढ़ी गांव से इंजीनियरिंग की छात्रा है.
जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक रोजी ने कॉलेज से प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए मनरेगा में एक मजदूर के रूप में काम किया था. क्षेत्रीय और राष्ट्रीय मीडिया में यह खबर प्रकाशित होने के बाद तमिलनाडु से डीएमके सांसद ने 1 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी है.
पढ़ें: नौसेना अधिकारी सूरज की हत्या के बाद पिता ने लगाई इंसाफ की गुहार
इसके अलावा तमिलनाडु की धर्मपुरी लोकसभा सीट से सांसद डॉ. कुमार ने भी रोज़ी को उच्च शिक्षा प्रदान करने में मदद का वादा किया है. रोजी की मदद करने पर उन्होंने कहा कि हमारे जैसे राजनेताओं को गरीब छात्रों की मदद के लिए आगे आना चाहिए. इस प्रकार की मदद ऐसे छात्रों की समस्या को समाप्त कर सकती है.