औरैया: मंगलवार को जनपद के विकास भवन में एक युवक के नमाज पढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसको संज्ञान में लेकर डीएम ने सीडीओ को जांच कर संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया है.
बीते दिनों राजधानी लखनऊ में नए बने लूलू मॉल के अंदर युवक के द्वारा पढ़ी गई नमाज के बाद हुई सांप्रदायिक हिंसा का मामला अभी थमा नहीं था कि वहीं औरैया जनपद के विकास भवन में एक युवक के द्वारा नमाज पढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक विकास भवन में बने सभागार कक्ष के बाहर नमाज पढ़ रहा है.
DM ने दिए जांच कर मुकदमा लिखाने का आदेश
वहीं ईटीवी भारत से फोन पर हुई वार्ता में औरैया डीएम प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि विकास भवन औरैया के अंदर युवक का नमाज पढ़ते हुए वीडियो वायरल हुआ है. जिसको संज्ञान में लेकर उन्होंने औरैया सीडीओ को वीडियो की जांच कर युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराने के आदेश दिए है.
इसे भी पढे़ं- रेलवे स्टेशन पर नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल, हिंदू महासभा ने जताया विरोध