कांकेर: कांकेर के लाल माटवाड़ा गांव में एक फीमेड डॉग डेजी का वीडियो वायरल हो रहा है. डेजी ने भालू से घिरे अपने मालिक रोशन साहू की जान बचाई. बताया जा रहा है कि रोशन साहू और भालू आमने सामने हो गए. मालिक की जान को खतरा भांप कर डेजी ने मोर्चा संभाला. वो तुरंत भालू के पास पहुंच गई और तबतक डटी रही जबतक कि उसने भालू को खदेड़ नहीं दिया. इस वीडियो के वायरल होने के बाद इलाके के लोग डेजी की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं.
कांकेर में जंगली जानवरों की दहशत: कांकेर में हमेशा जंगली जानवरों की दहशत रहती है. यहां तेंदुआ, भालू और हाथी के हमले होना आम बात है. बीते 25 अक्टूबर को कांकेर के नहरहरपुर में तीन तेंदुए सड़क पर घूमते दिखे थे. जिससे इलाके में दहशत का माहौल था. 25 अक्टूबर को ही सिदेसर गांव के नजदीक एक तेंदुए को देखा गया था. इस तरह कांकेर के रिहायशी इलाकों में जंगली जानवर आ रहे हैं. जिससे लोगों में दहशत का माहौल है.
कोरबा में बेबी एलीफेंट की हत्या मामले में 12 लोग गिरफ्तार
वन विभाग लगातार लोगों से कर रहा अपील: कांकेर में शहर हो या गांव सभी जगह लोग जंगली जानवरों के आतंक से परेशान हैं. कांकेर के रिहायशी इलाकों में कभी भालू के उत्पात मचाने की खबर सामने आती है. कभी हाथी और तेंदुआ जिले के रिहायशी इलाकों में आतंक मचाते हैं. वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वो जंगली इलाकों में ना जाएं. दूसरी तरफ वन विभाग इन सब पर नियंत्रण की बात कर रहा है