कौशांबी : कौशांबी में माफिया अतीक अहमद के करीबियों पर पुलिस लगातार शिकंजा कसने का काम कर रही है. पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य के पति और बेटे को हिरासत में लिया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. दरअसल, शनिवार को अतीक अहमद के बेटे असद को सुपुर्द-ए-खाक किया जा रहा था. इस दौरान जनाजे में शामिल होने के लिए कौशांबी से जिला पंचायत सदस्य के पति भी अपने बेटे साथ पहुंचे थे. पुलिस ने उन्हें वहां से हटा दिया था. बाद में इसका वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की. पुलिस के अनुसार जिला पंचायत सदस्य के पति माफिया अतीक अहमद के करीबी हैं. पूछताछ में उनसे अतीक के बार में अहम जानकारियां मिल सकती हैं.
कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र के खालिसपुर के रहने वाले नसीम अख्तर उर्फ सोनई की पत्नी शहाना बानो जिला पंचायत के वार्ड नंबर 5 से जिला पंचायत सदस्य हैं. सूत्रों के अनुसार सोनई अतीक अहमद के करीबी हैं. गुरुवार को झांसी में एसटीएफ ने उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम को एनकाउंटर में ढेर कर दिया था. शनिवार को दोनों के शव प्रयागराज लाए गए. प्रयागराज के कसारी मसारी में असद के शव को सुपुर्द-ए-खाक किया गया. इस दौरान असद के जनाजे में शामिल होने के लिए सोनई अपने बेटे दानिश के साथ पहुंचे थे. सोनई रास्ते में खड़ा था, पुलिस ने नाम और पता पूछकर उसे वहां से हटने के लिए बोला था. इस दौरान किसी ने इसका वीडियो बना लिया था.
वीडियो सामने आने के बाद कौशांबी पुलिस को पता चला कि सोनई अतीक का करीबी है. इसके बाद पुलिस ने खालिसपुर में उसके घर पर छापेमारी की. भनक लगने पर नसीम अख्तर फरार हो गया. इस पर कोखराज पुलिस ने नसीम के बेटे दानिश को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. दानिश ने पुलिस को बताया कि उसके पिता नसीम मंझनपुर के आसपास मौजूद हैं. इस पर मंझनपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नसीम अख्तर को भी हिरासत में ले लिया है. पुलिस को आशंका है कि नसीम के जरिए उन्हें अतीक अहमद से संबंधित अहम जानकारियां मिल सकती हैं. वह कुछ असलहे भी बरामद करवा सकता है.
यह भी पढ़ें : जेल में रो-रोकर अतीक का बेटा उमर बोला-टीवी पर आखिरी बार असद को देख लेने दो