ETV Bharat / bharat

बच्चों को एक साथ बैठने को लेकर क्रू मेंबर व यात्रियों के बीच विवाद, घंटों देरी से उड़ा विमान

राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर शुक्रवार (Chaudhary Charan Singh Airport In lucknow) को क्रू मेंबर तथा यात्रियों के बीच विवाद होने का मामला सामने आया है. जिसके चलते करीब सवा घंटा देरी से विमान उड़ान भर सका.

a
a
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 1, 2023, 9:06 PM IST

Updated : Dec 2, 2023, 6:20 AM IST

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर शुक्रवार को एयर इंडिया की उड़ान में क्रू मेंबर तथा यात्रियों के बीच बहस होने से विमान घंटों लेट हो गया. उड़ान में देरी होते देख अन्य यात्रियों ने मौजूद क्रू मेंबर से मामला सुलझाने को कहा तो वह भी मामले को नियंत्रित नहीं कर सके. इससे नाराज यात्रियों ने विमान के अंदर जमकर हंगामा किया. इस बीच यात्रियों और क्रू मेंबर के बीच कहासुनी भी हो गई. विमान लेट होने के कारण यात्री काफी परेशान रहे. बाद में झगड़ा कर रहे यात्रियों को विमान से नीचे उतार दिया गया और वह काफी देर तक वहीं पर आपस में विवाद करते रहे. बाद में क्रू मेंबर द्वारा समझाने के बाद मामला शांत हुआ, जिसके बाद करीब सवा दो घंटा देरी से विमान रवाना हो सका.



पार्किंग एरिया में रोका गया विमान : एयरपोर्ट सूत्रों की मानें तो लखनऊ से दोपहर करीब 2:30 बजे दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान के यात्रियों की समय से बोर्डिंग हो चुकी थी और विमान यहां से रवाना होने वाला था, लेकिन इसी बीच विमान में सवार पति-पत्नी का उनके दो बच्चों के साथ एक ही रो में बैठने को लेकर क्रू मेंबर से विवाद हो गया. जिसकी वजह से फ्लाइट को पार्किंग एरिया में रोक दिया गया. इस बीच कुछ यात्रियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन मामला नहीं सुलझा और उड़ान में देरी होने लगी. विमान की उड़ान में देरी होते देख अन्य यात्रियों ने क्रू मेंबर्स से मामले को सुलझाने की गुजारिश की, लेकिन वह कुछ ना कर सके. इससे यात्री भड़क गए और काफी देर तक विमान के अंदर ही बवाल होता रहा. इस बीच यात्रियों और क्रू मेंबर के बीच भी कहासुनी हो गई.

क्रू मेंबर के समझाने पर शांत हुआ मामला : एयरपोर्ट सूत्रों की मानें तो विमान के रवाना होने में देरी होने से उस पर सवार यात्री काफी परेशान हो गए. बाद में झगड़ा करने वाले यात्रियों को विमान से नीचे उतार दिया गया, लेकिन वह विमान से नीचे उतरने के बाद भी काफी देर तक आपस में झगड़ते रहे. उड़ान में देरी होते देख क्रू मेंबर ने यात्रियों को जाकर काफी समझाया तब जाकर मामला शांत हुआ. यात्रियों को विमान में बिठाकर यह विमान शाम 4:45 बजे लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना हो सका, वहीं एयरपोर्ट के एक अधिकारी का कहना है कि झगड़ा करने वाले यात्री अपने बच्चों को एक ही रो में बिठा रहे थे, जबकि ऐसा नियम नहीं है. हालांकि बाद में समझाने बुझाने के बाद उन्होंने नियम फॉलो किया. तब मामला शांत हुआ और विमान गंतव्य को रवाना हो गया.


एयरपोर्ट प्रवक्ता के अनुसार, 'सिक्योरिटी रीजन को लेकर बच्चों को एक ही रो में नहीं बैठा सकते हैं. ऐसे में बच्चों को आगे पीछे की सीट पर बैठाया जाता है.'

यह भी पढ़ें : IRCTC ने लांच किया काशी विश्वनाथ धाम से पशुपतिनाथ के लिए हवाई यात्रा का पैकेज, जानिए किराया

यह भी पढ़ें : राजस्थान के बीकानेर में पटरी से उतरे पैसेंजर ट्रेन के 2 डिब्बे, ये रूट हुए प्रभावित

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर शुक्रवार को एयर इंडिया की उड़ान में क्रू मेंबर तथा यात्रियों के बीच बहस होने से विमान घंटों लेट हो गया. उड़ान में देरी होते देख अन्य यात्रियों ने मौजूद क्रू मेंबर से मामला सुलझाने को कहा तो वह भी मामले को नियंत्रित नहीं कर सके. इससे नाराज यात्रियों ने विमान के अंदर जमकर हंगामा किया. इस बीच यात्रियों और क्रू मेंबर के बीच कहासुनी भी हो गई. विमान लेट होने के कारण यात्री काफी परेशान रहे. बाद में झगड़ा कर रहे यात्रियों को विमान से नीचे उतार दिया गया और वह काफी देर तक वहीं पर आपस में विवाद करते रहे. बाद में क्रू मेंबर द्वारा समझाने के बाद मामला शांत हुआ, जिसके बाद करीब सवा दो घंटा देरी से विमान रवाना हो सका.



पार्किंग एरिया में रोका गया विमान : एयरपोर्ट सूत्रों की मानें तो लखनऊ से दोपहर करीब 2:30 बजे दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान के यात्रियों की समय से बोर्डिंग हो चुकी थी और विमान यहां से रवाना होने वाला था, लेकिन इसी बीच विमान में सवार पति-पत्नी का उनके दो बच्चों के साथ एक ही रो में बैठने को लेकर क्रू मेंबर से विवाद हो गया. जिसकी वजह से फ्लाइट को पार्किंग एरिया में रोक दिया गया. इस बीच कुछ यात्रियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन मामला नहीं सुलझा और उड़ान में देरी होने लगी. विमान की उड़ान में देरी होते देख अन्य यात्रियों ने क्रू मेंबर्स से मामले को सुलझाने की गुजारिश की, लेकिन वह कुछ ना कर सके. इससे यात्री भड़क गए और काफी देर तक विमान के अंदर ही बवाल होता रहा. इस बीच यात्रियों और क्रू मेंबर के बीच भी कहासुनी हो गई.

क्रू मेंबर के समझाने पर शांत हुआ मामला : एयरपोर्ट सूत्रों की मानें तो विमान के रवाना होने में देरी होने से उस पर सवार यात्री काफी परेशान हो गए. बाद में झगड़ा करने वाले यात्रियों को विमान से नीचे उतार दिया गया, लेकिन वह विमान से नीचे उतरने के बाद भी काफी देर तक आपस में झगड़ते रहे. उड़ान में देरी होते देख क्रू मेंबर ने यात्रियों को जाकर काफी समझाया तब जाकर मामला शांत हुआ. यात्रियों को विमान में बिठाकर यह विमान शाम 4:45 बजे लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना हो सका, वहीं एयरपोर्ट के एक अधिकारी का कहना है कि झगड़ा करने वाले यात्री अपने बच्चों को एक ही रो में बिठा रहे थे, जबकि ऐसा नियम नहीं है. हालांकि बाद में समझाने बुझाने के बाद उन्होंने नियम फॉलो किया. तब मामला शांत हुआ और विमान गंतव्य को रवाना हो गया.


एयरपोर्ट प्रवक्ता के अनुसार, 'सिक्योरिटी रीजन को लेकर बच्चों को एक ही रो में नहीं बैठा सकते हैं. ऐसे में बच्चों को आगे पीछे की सीट पर बैठाया जाता है.'

यह भी पढ़ें : IRCTC ने लांच किया काशी विश्वनाथ धाम से पशुपतिनाथ के लिए हवाई यात्रा का पैकेज, जानिए किराया

यह भी पढ़ें : राजस्थान के बीकानेर में पटरी से उतरे पैसेंजर ट्रेन के 2 डिब्बे, ये रूट हुए प्रभावित

Last Updated : Dec 2, 2023, 6:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.