ETV Bharat / bharat

दिल्ली पहुंचे हिमाचल के CM जयराम ठाकुर, राजनीतिक गलियारे में उठ रहे ये सवाल - Discussion of changing the CM of Himachal

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दिल्ली दौरे पर हैं. कुछ समय से जब-जब मुख्यमंत्री दिल्ली दौरे पर गए. तब-तब प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर कयास लगते रहे. राजनीतिक गलियारों में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के विकल्प के तौर पर कभी अनुराग ठाकुर तो कभी जेपी नड्डा और इंदु गोस्वामी का नाम चर्चाओं में रहता है. पढ़ें पूरी खबर...

हिमाचल के CM को बदलने की चर्चा
हिमाचल के CM को बदलने की चर्चा
author img

By

Published : Sep 14, 2021, 9:37 PM IST

शिमला : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) इस समय दिल्ली दौरे पर हैं. विगत डेढ़ साल से जब-जब भी मुख्यमंत्री अचानक से दिल्ली दौरे पर गए हैं. तब-तब यह बात जोर-शोर से उठता है कि हिमाचल में नेतृत्व परिवर्तन होगा. अकसर राजनीतिक गलियारों में तो मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के विकल्प के तौर पर कभी अनुराग ठाकुर, कभी जेपी नड्डा तो कभी इंदु गोस्वामी तक का नाम ले लिया जाता है.

बाई इलेक्शन को लेकर चर्चा

हालांकि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की बॉडी लेंग्वेज आत्मविश्वास से भरपूर दिखती रही है. दिल्ली में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने तंज कसा और कहा कि विपक्ष उनके दौरों को इतनी गहनता से परखता है यह जानकर अच्छा लगा. वैसे तथ्य यह है कि मौजूदा मीटिंग संगठन की गतिविधियों और बाई इलेक्शन की चर्चा को लेकर है. इससे पूर्व जब सेंट्रल यूनिवर्सिटी (Central University) के मुद्दे पर अनुराग ठाकुर और मुख्यमंत्री में सार्वजनिक बयानबाजी हो गई थी तब भी लोगों ने हिमाचल में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चाएं करना शुरू कर दी थी.

किसी भी राजनेता से कोई स्पष्ट चुनौती नहीं

यदि हिमाचल में भाजपा की नई पीढ़ी की राजनीति देखी जाए तो 2017 में विधानसभा चुनाव से पूर्व तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने स्पष्ट किया था कि जीतने पर जयराम ठाकुर को बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी. ऐसी ही घोषणा अनुराग ठाकुर के लिए भी की गई थी. भाजपा हाईकमान ने दोनों को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी हैं. यदि प्रदेश में भाजपा की स्थिति की बात की जाए तो मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के लिए किसी भी राजनेता से कोई स्पष्ट चुनौती नहीं है.

अफवाहों में अनुराग ठाकुर और जेपी नड्डा का नाम

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल (Former Chief Minister Prem Kumar Dhumal) खुद को इस राजनीतिक दौड़ से काफी पहले अलग कर चुके हैं. अन्य नेताओं में सुरेश भारद्वाज, राजीव बिंदल और महेंद्र सिंह ठाकुर अलग-अलग कारणों से अपनी मौजूदा परिस्थितियों में बंधे हुए हैं. ऐसे में हिमाचल से तो जयराम ठाकुर के लिए कोई चुनौती नहीं है. इससे पूर्व भी कई बार नेतृत्व परिवर्तन की अफवाहें उठने पर अनुराग ठाकुर और जेपी नड्डा का नाम ही सामने आता रहा है.

नड्डा राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर सक्रिय हैं और ऐसे कोई संकेत नहीं है कि उन्हें वापस हिमाचल भेजा जाए. अनुराग ठाकुर भी केंद्रीय राजनीति में एक अलग मुकाम बना चुके हैं उनकी भी हिमाचल आने की संभावनाएं नहीं दिख रही हैं. फिर समय-समय पर केंद्रीय नेतृत्व हिमाचल सरकार के काम की सराहना कर चुका है. यह अलग बात है कि राजनीतिक तौर पर शिकायतों का पिटारा दिल्ली भेजा जाता रहा, लेकिन हाईकमान ने उसे कभी गंभीरता से नहीं लिया.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने साफ की स्थिति

वहीं, दिल्ली में मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि पिछली बार वे राष्ट्रपति को निमंत्रण देने के लिए आए थे. इसके अलावा प्रदेश के अहम प्रोजेक्टों को लेकर भी कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर चर्चा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार का दौरा संगठन की बैठक है और बहुत पहले निर्धारित हो गई थी. वे कल वापस होंगे और फिर अगले दिन राष्ट्रपति का शिमला में स्वागत करेंगे.

पढ़ें : CM जयराम ठाकुर सहित भाजपा पदाधिकारी दिल्ली तलब, राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यह स्पष्ट कर दिया है कि यह मीटिंग काफी पहले निर्धारित हो चुकी थी. इसमें संगठन के विषयों पर चर्चा की जाएगी. वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप (BJP state president Suresh Kashyap) ने सभी अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में बेहतर कार्य कर रही है. ऐसे में किसी प्रकार के बदलाव का सवाल ही खड़ा नहीं होता. उन्होंने कहा कि दिल्ली का यह दौरा पूरी तरह संगठनात्मक है.

शिमला : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) इस समय दिल्ली दौरे पर हैं. विगत डेढ़ साल से जब-जब भी मुख्यमंत्री अचानक से दिल्ली दौरे पर गए हैं. तब-तब यह बात जोर-शोर से उठता है कि हिमाचल में नेतृत्व परिवर्तन होगा. अकसर राजनीतिक गलियारों में तो मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के विकल्प के तौर पर कभी अनुराग ठाकुर, कभी जेपी नड्डा तो कभी इंदु गोस्वामी तक का नाम ले लिया जाता है.

बाई इलेक्शन को लेकर चर्चा

हालांकि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की बॉडी लेंग्वेज आत्मविश्वास से भरपूर दिखती रही है. दिल्ली में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने तंज कसा और कहा कि विपक्ष उनके दौरों को इतनी गहनता से परखता है यह जानकर अच्छा लगा. वैसे तथ्य यह है कि मौजूदा मीटिंग संगठन की गतिविधियों और बाई इलेक्शन की चर्चा को लेकर है. इससे पूर्व जब सेंट्रल यूनिवर्सिटी (Central University) के मुद्दे पर अनुराग ठाकुर और मुख्यमंत्री में सार्वजनिक बयानबाजी हो गई थी तब भी लोगों ने हिमाचल में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चाएं करना शुरू कर दी थी.

किसी भी राजनेता से कोई स्पष्ट चुनौती नहीं

यदि हिमाचल में भाजपा की नई पीढ़ी की राजनीति देखी जाए तो 2017 में विधानसभा चुनाव से पूर्व तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने स्पष्ट किया था कि जीतने पर जयराम ठाकुर को बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी. ऐसी ही घोषणा अनुराग ठाकुर के लिए भी की गई थी. भाजपा हाईकमान ने दोनों को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी हैं. यदि प्रदेश में भाजपा की स्थिति की बात की जाए तो मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के लिए किसी भी राजनेता से कोई स्पष्ट चुनौती नहीं है.

अफवाहों में अनुराग ठाकुर और जेपी नड्डा का नाम

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल (Former Chief Minister Prem Kumar Dhumal) खुद को इस राजनीतिक दौड़ से काफी पहले अलग कर चुके हैं. अन्य नेताओं में सुरेश भारद्वाज, राजीव बिंदल और महेंद्र सिंह ठाकुर अलग-अलग कारणों से अपनी मौजूदा परिस्थितियों में बंधे हुए हैं. ऐसे में हिमाचल से तो जयराम ठाकुर के लिए कोई चुनौती नहीं है. इससे पूर्व भी कई बार नेतृत्व परिवर्तन की अफवाहें उठने पर अनुराग ठाकुर और जेपी नड्डा का नाम ही सामने आता रहा है.

नड्डा राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर सक्रिय हैं और ऐसे कोई संकेत नहीं है कि उन्हें वापस हिमाचल भेजा जाए. अनुराग ठाकुर भी केंद्रीय राजनीति में एक अलग मुकाम बना चुके हैं उनकी भी हिमाचल आने की संभावनाएं नहीं दिख रही हैं. फिर समय-समय पर केंद्रीय नेतृत्व हिमाचल सरकार के काम की सराहना कर चुका है. यह अलग बात है कि राजनीतिक तौर पर शिकायतों का पिटारा दिल्ली भेजा जाता रहा, लेकिन हाईकमान ने उसे कभी गंभीरता से नहीं लिया.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने साफ की स्थिति

वहीं, दिल्ली में मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि पिछली बार वे राष्ट्रपति को निमंत्रण देने के लिए आए थे. इसके अलावा प्रदेश के अहम प्रोजेक्टों को लेकर भी कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर चर्चा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार का दौरा संगठन की बैठक है और बहुत पहले निर्धारित हो गई थी. वे कल वापस होंगे और फिर अगले दिन राष्ट्रपति का शिमला में स्वागत करेंगे.

पढ़ें : CM जयराम ठाकुर सहित भाजपा पदाधिकारी दिल्ली तलब, राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यह स्पष्ट कर दिया है कि यह मीटिंग काफी पहले निर्धारित हो चुकी थी. इसमें संगठन के विषयों पर चर्चा की जाएगी. वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप (BJP state president Suresh Kashyap) ने सभी अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में बेहतर कार्य कर रही है. ऐसे में किसी प्रकार के बदलाव का सवाल ही खड़ा नहीं होता. उन्होंने कहा कि दिल्ली का यह दौरा पूरी तरह संगठनात्मक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.