चेन्नई : सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय (डीवीएसी) ने चेन्नई में 30 परिसरों में छापेमार कार्रवाई की. सहकारिता के प्रदेश अध्यक्ष आर. एलंगोवन के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है. साथ ही 26 परिसरों (सलेम-17, नमक्कल-2, चेन्नई-2, करूर-1 और त्रिची-4) में तलाशी ली.
डीवीएसी द्वारा दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि सहकारी के प्रदेश अध्यक्ष आर. एलंगोवन और उनके बेटे प्रवीण कुमार ने 2014-2020 की चेक अवधि के दौरान 3.78 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति अर्जित की थी.
आर एलंगोवन के अलावा भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय के अधिकारी पूर्व स्वास्थ्य मंत्री विजयभास्कर के सहयोगी के घर पर भी छापेमारी कर रही है. उनसे जुड़े चेन्नई में अन्ना नगर, आयराम विलाक्कू और नंदनम सहित 4 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
पढ़ें :- तमिलनाडु: पूर्व मंत्री सी विजयबास्कर के घर भ्रष्टाचार निरोधक विभाग का छापा
पहले भी सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय (डीवीएसी) ने 18 अक्टूबर को तमिलनाडु के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सी विजयभास्कर से जुड़े 43 स्थानों पर छापे मारे थे.
डीएमके के सत्ता में आने के बाद से ही डीवीएसी पूर्व मुख्यमंत्री एडप्पादी के पलानीस्वामी के करीबी सहयोगियों- वरिष्ठ पूर्व मंत्रियों एमआर विजयभास्कर (परिवहन), एसपी वेलुमणि (नगरपालिका प्रशासन, ग्रामीण विकास) और केसी वीरमणि (वाणिज्यिक कर), सी विजयभास्कर (स्वास्थ्य) के परिसरों पर छापेमारी कर रहा है.