ETV Bharat / bharat

यूपी: DIG के पैरों में गिरी बाबर की मां, आरोपियों पर एक्शन की लगाई गुहार - bjp worker babar

परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले से पल्ला झाड़ लिया और इसे गंभीरता से नहीं लिया. जैसे ही बाबर की मौत की खबर मीडिया में चलने लगी उसके बाद परिजन शव को लेकर धरने पर बैठ गए जिससे पुलिस के हाथ पांव फूल गए. आनन फानन में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.

DIG के पैरों में गिरी बाबर की मां
DIG के पैरों में गिरी बाबर की मां
author img

By

Published : Mar 29, 2022, 1:43 PM IST

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में भाजपा कार्यकर्ता बाबर अली की पीट-पीटकर हत्या मामले में पहले जहां पुलिस ने लापरवाही दिखाई, वहीं, अब मामले के मीडिया में आते ही पुलिस अफसर गांव का लगातार दौरा करने लगे हैं. सोमवार देर शाम गोरखपुर रेंज के डीआईजी जे रविंद्र गौड़ मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिले. वहीं, डीआईजी को पास पाकर मृतक बाबर की मां उनके पैरों में गिर गईं और उनसे न्याय की गुहार लगाने लगी.

इस दौरान डीआईजी ने मीडिया के सवालों का जबाब देते हुए कहा कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. दो अभियुक्तों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है. परिजनों ने अभी जिनके नाम का जिक्र किया है, सबको विवेचना में लाएंगे. वहीं, लापरवाही में थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर किया जा चुका है और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

DIG के पैरों में गिरी बाबर की मां

गौरतलब है कि कुशीनगर के रामकोला थाने क्षेत्र के कठघरही गांव में मुस्लिम युवक बाबर की मौत मामले में परिजनों का आरोप है कि भाजपा का प्रचार करने और सरकार बनने पर मिठाई बांटने के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी. उसके रिश्तेदारों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी थी, जिसके बाद युवक को जिला अस्पताल और फिर लखनऊ रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई थी. मारपीट की घटना बीते 20 मार्च की है. 21 मार्च को पीड़िता फातमा की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज की थी.

हालांकि, जब मृतक का शव गांव पहुंचा तो लोग आक्रोशित हो गए और शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया था. इधर, मामला सत्ताधारी दल से जुड़ा होने के कारण प्रशासनिक अमला भी सक्रिय था और विधायक के साथ-साथ सीओ, एसडीएम समेत भारी संख्या में पुलिस बल के जवान मौके पर पहुंचे थे. मृतक बाबर के परिजनों का कहना था कि पड़ोस में रहने वाले उनके रिश्तेदार इस बात से नाराज थे कि बाबर भाजपा का प्रचार कर रहा था. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले में इतिश्री कर ली थी.

पढ़ें: कुशीनगर: बाबर की हत्या पर CM योगी ने जताया दुख, दिए सख्त कार्रवाई के आदेश

वहीं, मीडिया में खबर आने के बाद हरकत में आई पुलिस ने उक्त मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दे दिए थे. इसके बाद लापरवाही बरतने में थानाध्यक्ष रामकोला दुर्गेश कुमार सिंह को लाइन हाजिर किया गया.

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में भाजपा कार्यकर्ता बाबर अली की पीट-पीटकर हत्या मामले में पहले जहां पुलिस ने लापरवाही दिखाई, वहीं, अब मामले के मीडिया में आते ही पुलिस अफसर गांव का लगातार दौरा करने लगे हैं. सोमवार देर शाम गोरखपुर रेंज के डीआईजी जे रविंद्र गौड़ मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिले. वहीं, डीआईजी को पास पाकर मृतक बाबर की मां उनके पैरों में गिर गईं और उनसे न्याय की गुहार लगाने लगी.

इस दौरान डीआईजी ने मीडिया के सवालों का जबाब देते हुए कहा कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. दो अभियुक्तों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है. परिजनों ने अभी जिनके नाम का जिक्र किया है, सबको विवेचना में लाएंगे. वहीं, लापरवाही में थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर किया जा चुका है और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

DIG के पैरों में गिरी बाबर की मां

गौरतलब है कि कुशीनगर के रामकोला थाने क्षेत्र के कठघरही गांव में मुस्लिम युवक बाबर की मौत मामले में परिजनों का आरोप है कि भाजपा का प्रचार करने और सरकार बनने पर मिठाई बांटने के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी. उसके रिश्तेदारों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी थी, जिसके बाद युवक को जिला अस्पताल और फिर लखनऊ रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई थी. मारपीट की घटना बीते 20 मार्च की है. 21 मार्च को पीड़िता फातमा की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज की थी.

हालांकि, जब मृतक का शव गांव पहुंचा तो लोग आक्रोशित हो गए और शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया था. इधर, मामला सत्ताधारी दल से जुड़ा होने के कारण प्रशासनिक अमला भी सक्रिय था और विधायक के साथ-साथ सीओ, एसडीएम समेत भारी संख्या में पुलिस बल के जवान मौके पर पहुंचे थे. मृतक बाबर के परिजनों का कहना था कि पड़ोस में रहने वाले उनके रिश्तेदार इस बात से नाराज थे कि बाबर भाजपा का प्रचार कर रहा था. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले में इतिश्री कर ली थी.

पढ़ें: कुशीनगर: बाबर की हत्या पर CM योगी ने जताया दुख, दिए सख्त कार्रवाई के आदेश

वहीं, मीडिया में खबर आने के बाद हरकत में आई पुलिस ने उक्त मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दे दिए थे. इसके बाद लापरवाही बरतने में थानाध्यक्ष रामकोला दुर्गेश कुमार सिंह को लाइन हाजिर किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.