ETV Bharat / bharat

रामनगरी के पार्कों में लगेंगी सूर्य नमस्कार की विभिन्न मुद्राओं की प्रतिमाएं, जानिए क्या है योजना - अयोध्या न्यूज

रामनगरी के पार्कों में सूर्य नमस्कार की विभिन्न मुद्राओं की प्रतिमाएं (Ayodhya Park Surya Namaskar Statues) लगवाई जाएंगी. पहले चरण में तीन पार्कों का चयन किया गया है. इन प्रतिमाओं के जरिए लोगों को जागरूक करने का काम किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 4, 2023, 5:09 PM IST

तीन महीने के अंदर प्रतिमाएं लगा दी जाएंगी.

अयोध्या : प्रदेश सरकार की ओर से भगवान राम की नगरी में सूर्य नमस्कार योगासन से जुड़ी विभिन्न मुद्राओं की प्रतिमाएं लगवाई जाएंगी. इसके लिए तीन पार्कों का चयन किया गया है. प्रत्येक पार्क में इस पर 40 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे. ये प्रतिमाएं लोगों को सूर्य नमस्कार करने का तरीका सिखाएंगी. इससे धर्म नगरी का सूर्य नमस्कार के प्रति जुड़ाव बढ़ेगा. ये प्रतिमाएं बलुआ पत्थर से तैयार की जाएंगी. यूपी सरकार की इस पहल पर संतों ने खुशी जाहिर की है.

तीन महीने का समय है निर्धारित : अयोध्या नगर निगम के महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के पार्कों में सूर्य नमस्कार के विभिन्न मुद्राओं को दर्शाने वाली पत्थर की प्रतिमाएं लगवाई जाएंगी. प्रथम चरण में अयोध्या के राजघाट पार्क, साकेतपुरी में स्थित पार्क और हनुमानगढ़ी के सामने स्थित राजद्वार पार्क का चयन किया गया है. प्रत्येक पार्क में प्रतिमा को लगाने पर 40 लाख रुपये का खर्च आएगा. प्रतिमाओं की स्थापना के लिए तीन महीने का समय निर्धारित किया गया है.

सूर्य भगवान के नाम पर बना कुंड.
सूर्य भगवान के नाम पर बना कुंड.

अयोध्या के महत्व को भी समझ सकेंगे : भगवान राम को सूर्यवंशी महाराज कहा जाता है. ऐसे में यह योजना कहीं ना कहीं धार्मिक दृष्टिकोण से भी बेहद महत्वपूर्ण है. जगद्गुरु रामदिनेशाचार्य महाराज ने ईटीवी भारत से बातचीत मे बताया कि भगवान राम को सूर्यवंशी महाराज कहा जाता है. भगवान सूर्य अयोध्या के राजा राम के वंश से जुड़े हुए हैं. ऐसे में सूर्य नमस्कार को दर्शाती इन प्रतिमाओं की स्थापना से लोगों को सूर्य नमस्कार के सही तरीके का पता चल सकेगा. इससे उनका स्वास्थ्य भी बेहतर होगा. आध्यात्मिक रूप से पार्कों में लगी इन प्रतिमाओं से लोग अयोध्या के महत्व को बेहतर तरीके से समझ सकेंगे. अयोध्या में पहले से ही भगवान राम के वंश से जुड़े सूर्य भगवान के नाम पर सूर्य कुंड बना हुआ है.

तीन पार्कों का चयन किया गया है.
तीन पार्कों का चयन किया गया है.

आध्यात्मिक रूप से बढ़ेगा जुड़ाव : जगतगुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि सूर्य नमस्कार को लेकर चर्चा हमेशा होती है. सूर्य नमस्कार करने की सही विधि लोगों को नहीं पता होती है. इस योजना से निश्चित रूप से लोग सूर्य नमस्कार के विभिन्न मुद्राओं को समझ सकेंगे. प्रतिमाओं के लगने से पार्कों की सुंदरता भी बढ़ेगी. इसके अलावा लोगा का आध्यात्मिक रूप से जुड़ाव भी बढ़ेगा. सूर्य नमस्कार योग आसन काफी अहम है. इससे कई तरह के लाभ होते हैं.

यह भी पढ़ें : अयोध्या के राम मंदिर में बनेगा देश के सभी मंदिरों का संग्रहालय, पर्यटन विभाग बना रहा कार्य योजना

देखिए भव्य राम मंदिर निर्माण की ताजा तस्वीरें, गोपुरम के लिए जमीन लेने की प्रक्रिया तेज

तीन महीने के अंदर प्रतिमाएं लगा दी जाएंगी.

अयोध्या : प्रदेश सरकार की ओर से भगवान राम की नगरी में सूर्य नमस्कार योगासन से जुड़ी विभिन्न मुद्राओं की प्रतिमाएं लगवाई जाएंगी. इसके लिए तीन पार्कों का चयन किया गया है. प्रत्येक पार्क में इस पर 40 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे. ये प्रतिमाएं लोगों को सूर्य नमस्कार करने का तरीका सिखाएंगी. इससे धर्म नगरी का सूर्य नमस्कार के प्रति जुड़ाव बढ़ेगा. ये प्रतिमाएं बलुआ पत्थर से तैयार की जाएंगी. यूपी सरकार की इस पहल पर संतों ने खुशी जाहिर की है.

तीन महीने का समय है निर्धारित : अयोध्या नगर निगम के महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के पार्कों में सूर्य नमस्कार के विभिन्न मुद्राओं को दर्शाने वाली पत्थर की प्रतिमाएं लगवाई जाएंगी. प्रथम चरण में अयोध्या के राजघाट पार्क, साकेतपुरी में स्थित पार्क और हनुमानगढ़ी के सामने स्थित राजद्वार पार्क का चयन किया गया है. प्रत्येक पार्क में प्रतिमा को लगाने पर 40 लाख रुपये का खर्च आएगा. प्रतिमाओं की स्थापना के लिए तीन महीने का समय निर्धारित किया गया है.

सूर्य भगवान के नाम पर बना कुंड.
सूर्य भगवान के नाम पर बना कुंड.

अयोध्या के महत्व को भी समझ सकेंगे : भगवान राम को सूर्यवंशी महाराज कहा जाता है. ऐसे में यह योजना कहीं ना कहीं धार्मिक दृष्टिकोण से भी बेहद महत्वपूर्ण है. जगद्गुरु रामदिनेशाचार्य महाराज ने ईटीवी भारत से बातचीत मे बताया कि भगवान राम को सूर्यवंशी महाराज कहा जाता है. भगवान सूर्य अयोध्या के राजा राम के वंश से जुड़े हुए हैं. ऐसे में सूर्य नमस्कार को दर्शाती इन प्रतिमाओं की स्थापना से लोगों को सूर्य नमस्कार के सही तरीके का पता चल सकेगा. इससे उनका स्वास्थ्य भी बेहतर होगा. आध्यात्मिक रूप से पार्कों में लगी इन प्रतिमाओं से लोग अयोध्या के महत्व को बेहतर तरीके से समझ सकेंगे. अयोध्या में पहले से ही भगवान राम के वंश से जुड़े सूर्य भगवान के नाम पर सूर्य कुंड बना हुआ है.

तीन पार्कों का चयन किया गया है.
तीन पार्कों का चयन किया गया है.

आध्यात्मिक रूप से बढ़ेगा जुड़ाव : जगतगुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि सूर्य नमस्कार को लेकर चर्चा हमेशा होती है. सूर्य नमस्कार करने की सही विधि लोगों को नहीं पता होती है. इस योजना से निश्चित रूप से लोग सूर्य नमस्कार के विभिन्न मुद्राओं को समझ सकेंगे. प्रतिमाओं के लगने से पार्कों की सुंदरता भी बढ़ेगी. इसके अलावा लोगा का आध्यात्मिक रूप से जुड़ाव भी बढ़ेगा. सूर्य नमस्कार योग आसन काफी अहम है. इससे कई तरह के लाभ होते हैं.

यह भी पढ़ें : अयोध्या के राम मंदिर में बनेगा देश के सभी मंदिरों का संग्रहालय, पर्यटन विभाग बना रहा कार्य योजना

देखिए भव्य राम मंदिर निर्माण की ताजा तस्वीरें, गोपुरम के लिए जमीन लेने की प्रक्रिया तेज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.