ETV Bharat / bharat

कमेटी में भी मतभेद, क्या पंजाब में होंगे तीन डिप्टी सीएम ?

author img

By

Published : Jun 17, 2021, 10:46 PM IST

पंजाब में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) और नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को लेकर चल रही रार खत्म नहीं हो रही है. आलाकमान ने दोनों नेताओं को 20 जून को तलब किया है. वहीं, सूत्रों का कहना है कि मामला सुलझाने के लिए जो तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है उसमें भी मतभेद है. पढ़ें पूरी खबर.

पंजाब की सियासत
पंजाब की सियासत

नई दिल्ली: पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था, लेकिन सूत्रों का कहना है कि तीन सदस्यीय कमेटी में भी मतभेद है. समिति द्वारा दिए गए सुलह के फार्मूले पर मतभेद हैं. सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी से भी मुलाकात बेनतीजा रही.

सूत्रों ने बताया कि आलाकमान को जो फार्मूला समझाया गया उस पर बिल्कुल भी सहमति नहीं बनी. समिति के एक सदस्य ने तीन डिप्टी सीएम बनाने का सुझाव दिया जबकि एक सदस्य ने सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष बनाने का सुझाव दिया.

20 को दिल्ली बुलाया गया है कैप्टन-सिद्धू को

बता दें कि कुछ दिन पहले तीन सदस्यीय समिति ने राहुल गांधी से मुलाकात की थी. हाईकमान ने हरीश रावत को पंजाब मामलों पर सर्वे करने को कहा था. 20 जून कोहाईकमान ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू को दिल्ली तलब किया है.

पढ़ें- राहुल गांधी से मिले खैरा, पंजाब एकता पार्टी का कांग्रेस में विलय

उसके बाद पार्टी आलाकमान संगठन में बदलाव के संबंध में अंतिम फैसला करेगा.

सुरजेवाला बोले-परिवार को कोई तोड़ नहीं सकता

हालांकि गुरुवार को कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala ) ने पंजाब कांग्रेस में हाल ही शामिल हुए नेताओं के साथ मुलाकात के दौरान कहा है कि हमारे परिवार में कोई दरार नहीं है. हमारे परिवार को कोई तोड़ नहीं सकता.

नई दिल्ली: पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था, लेकिन सूत्रों का कहना है कि तीन सदस्यीय कमेटी में भी मतभेद है. समिति द्वारा दिए गए सुलह के फार्मूले पर मतभेद हैं. सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी से भी मुलाकात बेनतीजा रही.

सूत्रों ने बताया कि आलाकमान को जो फार्मूला समझाया गया उस पर बिल्कुल भी सहमति नहीं बनी. समिति के एक सदस्य ने तीन डिप्टी सीएम बनाने का सुझाव दिया जबकि एक सदस्य ने सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष बनाने का सुझाव दिया.

20 को दिल्ली बुलाया गया है कैप्टन-सिद्धू को

बता दें कि कुछ दिन पहले तीन सदस्यीय समिति ने राहुल गांधी से मुलाकात की थी. हाईकमान ने हरीश रावत को पंजाब मामलों पर सर्वे करने को कहा था. 20 जून कोहाईकमान ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू को दिल्ली तलब किया है.

पढ़ें- राहुल गांधी से मिले खैरा, पंजाब एकता पार्टी का कांग्रेस में विलय

उसके बाद पार्टी आलाकमान संगठन में बदलाव के संबंध में अंतिम फैसला करेगा.

सुरजेवाला बोले-परिवार को कोई तोड़ नहीं सकता

हालांकि गुरुवार को कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala ) ने पंजाब कांग्रेस में हाल ही शामिल हुए नेताओं के साथ मुलाकात के दौरान कहा है कि हमारे परिवार में कोई दरार नहीं है. हमारे परिवार को कोई तोड़ नहीं सकता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.